ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिगो का प्लेन हवा में थरथराया,करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग 

इस प्लेन में प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगा है, जिसमें खराबी आने की वजह से प्लेन में तेज कंपन शुरू हो गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लखनऊ से जयपुर रहे इंडिगो के एक प्लेन का इंजन सोमवार देर शाम अचानक बंद हो गया. इसके बाद यह प्लेन हवा में थरथराने लगा. हालांकि, पायलट ने किसी तरह 114 यात्रियों से भरे प्लेन को लैंड करा लिया. इस प्लेन में प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगा है, जिसमें खराबी आने की वजह से बीच हवा में प्लेन में तेज कंपन शुरू हो गया था. यह इंडिगो का ए320 नियो प्लेन था, जिसे लैंडिंग के बाद सेवा से बाहर कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वापस लखनऊ लौटाना पड़ा प्लेन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट को महसूस हुआ कि प्लेन काफी कांप रहा है. इसके बाद पायलट को इंडिगो के इस प्लेन को ऐहतियातन लखनऊ वापस उतारना पड़ा. इंडिगो की तकनीकी टीम इस प्लेन की निगरानी कर रही है. प्लेन में प्रैट एंड व्हिट्नी (पीएंडडब्ल्यू) इंजन लगा था.

प्रैट एंड व्हिट्नी (पीएंडडब्ल्यू) में गड़बड़ी की वजह से इंडिगो और उसके कंपीटिटर गो एयर को अपने कुछ ए320 नियो को उड़ान सेवाओं से हटाना पड़ा है. प्लेन को फिलहाल लखनऊ में रखा गया है और टेक्निकल टीम उसकी जांच कर रही है.

पिछले कुछ दिनों से इंडिगो की सेवाओं पर उठ रहे हैं सवाल

बीते दिनों एक संसदीय समिति ने कहा था कि विमान यात्रियों के लिए निजी क्षेत्र की एयरलाइन इंडिगो का प्रदर्शन सबसे खराब है. इस समिति ने एयर इंडिया की यात्री-सामान नीति को सबसे अच्छा बताया था. इस संसदीय समिति के चीफ और सांसद डेरेक ओ-ब्रायन ने कहा था कि यह केवल उनके विचार नहीं है, बल्कि समिति के सभी सदस्यों की राय भी कुछ इसी प्रकार की है.

बता दें कि इस समिति में कई दलों के सदस्य शामिल हैं. टीएमसी नेता ने कहा था कि विमानन क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं हैं. उन्होंने कहा था, 'समिति ने सिफारिश की है कि टिकट को रद्द कराने का शुल्क मूल किराये का 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×