ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्हाट्सएप चैट, ड्रग्स रैकेट: शाहरुख के बेटे आर्यन पर NCB ने लगाए कौन से आरोप?

NCB ने Aryan Khan को कोर्ट में पेश किया जिसने उसे 4 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने NDPS एक्ट की धारा 8 (सी), 20 (बी), 27 और 35 के तहत गिरफ्तार किया है. शनिवार रात मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद आर्यन और सात अन्य लोगों को NCB ने हिरासत में लिया था. रविवार, 3 अक्टूबर की शाम तक एनसीबी ने आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले NCB ने आर्यन खान को कोर्ट में पेश किया जिसने उसे 4 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

क्या हैं आरोप ?

आर्यन खान के खिलाफ लगाए गए आरोपों में NDPS एक्ट, 1985 के तहत प्रतिबंधित पदार्थों के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद शामिल है. इस धारा में इसमें ड्रग्स के कमर्शियल मात्रा शामिल है और इसके तहत दस साल की सजा हो सकती है. हालांकि इसे बीस साल तक बढ़ाया जा सकता है.

अरेस्ट मेमो में एनसीबी ने लिखा कि आर्यन खान के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 1.33 लाख रूपये बरामद हुए.

कोर्ट में सुनवाई

कोर्ट की सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कहा कि आरोपियों के पास से व्हाट्सएप चैट बरामद हुई है और उसकी जांच की जा रही है. एजेंसी ने कहा कि इनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ भी बरामद किए गए हैं और वे ड्रग्स के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

“व्हाट्सएप चैट की जांच से पता चला है कि प्रतिबंधित पदार्थ ड्रग रैकेट से जुड़े हुए हैं. मोबाइल से बरामद चैट दिखता है कि ड्रग पेडलर्स के साथ बातचीत की गयी है. हालांकि यह अपराध जमानती है, बावजूद ऐसे मामले हैं जहां कस्टडी दी गई है. इसलिए हम 5 अक्टूबर तक कम से कम 2 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग करते हैं"
कोर्ट में एनसीबी
0

आर्यन बस दोस्तों से मिलने गया था- आर्यन के वकील

आर्यन खान की ओर से वकील सतीश मानेशिंदे ने अदालत को बताया कि आर्यन इस इवेंट में बस आमंत्रित था.

"उसके पास टिकट नहीं था, न ही उसने केबिन बुक किया था. वह बस अपने दोस्तों को कंपनी देने के लिए क्रूज पर चढ़ा था. एनसीबी ने विभिन्न चैट बरामद किए और उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा आर्यन से जुड़ा और कुछ नहीं मिला"
कोर्ट में सतीश मानेशिंदे

आखिरकार कोर्ट ने आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 4 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में दे दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिया चक्रवर्ती का केस लड़ चुके हैं सतीश मानेशिंदे

मामले में क्रिमिनल वकील सतीश मानेशिंदे आर्यन खान की ओर से कोर्ट के सामने दलील रखी. गौरतलब है कि मानेशिंदे ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती की ओर से केस लड़ा था. उन्होंने मुंबई ब्लास्ट केस में भी संजय दत्त का बचाव किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×