ADVERTISEMENTREMOVE AD

विकास दुबे पर तापसी- ‘वो कहते हैं फिल्में हकीकत से दूर होती हैं’

कानपुर में एनकाउंटर में गैंगस्टर विकास दुबे को लगी गोली, अस्पताल में मौत

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिसवालों की हत्या का आरोपी और यूपी का कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया. पुलिस का कहना है कि कानपुर में स्पेशल टास्क फोर्स की गाड़ी पलटने के बाद विकास ने भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई. यूपी पुलिस के इस दावे पर काफी सवाल उठ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू और सोनी राजदान ने भी विकास दुबे एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तापसी पन्नू ने कटाक्ष करते हुए लिखा, "हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी. और वो कहते हैं कि बॉलीवुड फिल्में हकीकत से दूर होती हैं."

सोनी राजदान ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "और कितना शर्मनाक हो सकता है."

यूपी पुलिस 3 जुलाई को कानपुर में विकास दुबे को पकड़ने गई थी, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. तभी से दुबे फरार था. 9 जुलाई को पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया.

पुलिस विकास दुबे को सड़क के रास्ते यूपी ला रही थी, जब कानपुर में स्पेशल टास्ट फोर्स की एक गाड़ी पलट गई. पुलिस का कहना है कि इस दौरान विकास ने पुलिस की बंदूक छीनकर भागने की कोशिस की. पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×