माॅनसून तय समय से दो दिन पहले केरल तट पर दस्तक दे सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, केरल तट पर 30 मई तक अपना असर दिखा देगा.
आम तौर पर केरल में माॅनसून के पहुंचने की तारीख एक जून है.
इंडियन मिटीयोरोलाॅजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी ) ने इस साल सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है. इसने कहा कि दक्षिण-पश्चिम माॅनसून अंडमान सागर के ऊपर पहुंच चुका है. अंडमान में ये तय समय से तीन दिन पहले 14 मई को ही पहुंच गया.
दक्षिण-पश्चिम माॅनसून के आगे बढ़ने की स्थिति ठीक लग रही है. इस हिसाब से ये केरल में 30 मई को दस्तक दे सकता है लेकिन इसमें चार दिन आगे..पीछे भी हो सकता है.आईएमडी
अप्रैल में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि इस बार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दौरान ठीक-ठाक बारिश होगी. लॉन्ग पीरियड एवरेज के करीब 96 फीसदी बारिश होने वाली है. यानी की माॅनसून नाॅर्मल होगी.
तैयारियों को लेकर बैठक
इसके साथ ही इस साल उम्मीद से उलट माॅनसून और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारियों को लेकर केन्द्र सरकार बुधवार को बैठक करेगी.
बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि करेंगे. इसमें सभी राज्य और केन्द्र शासित राज्यों की सरकारों के राहत आयुक्त और आपदा प्रबंधन सचिव हिस्सा लेंगे.
- बैठक में गृह सचिव दक्षिण-पश्चिमी मानसून के सक्रिय होने से उपजे अनपेक्षित हालात से राज्य सरकारों के निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
- इसके अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
- इस साल मानसून के पूर्वानुमान के मुताबिक रहने और इसके जरूरत से कम या ज्यादा सक्रिय होने की स्थिति का भी आकलन किया जायेगा.
- केन्द्र सरकार के संबद्ध मंत्रालय, संगठन और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल और अन्य सशस्त्र बल के अधिकारी बैठक में आपदा प्रबंधन की तैयारियों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)