लखनऊ के गोमतीनगर में दर्जन भर छात्रों ने चाकूओं से गोदकर बी टेक के एक छात्र की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने शुक्रवार देर रात तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.
गिरफ्तार छात्रों में से एक लखीमपुर खीरी जिले की धैराहर सीट से बीएसपी के पूर्व विधायक शमशेर बहादुर का बेटा अमन भी है. मीडिया रिपोर्ट्स में उसे ही मुख्य आरोपी बताया जा रहा है.
पीड़ित छात्र बीबीडी कॉलेज में बीटेक का छात्र था. वह अलकनंदा अपार्टमेंट में अपनी मुंह बोली बहन को एक जन्मदिन के कार्यक्रम में ले जाने के लिए अलकनंदा अपार्टमेंट आया हुआ था. जिस इनोवा गाड़ी में प्रशांत बैठा था, उसे साजिद नाम का शख्स चला रहा था.
जैसे ही गाड़ी अपार्टमेंट के बाहर रुकी, अचानक 10 से 12 छात्रों ने गाड़ी को घेर लिया और प्रशांत को बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उसपर चाकुओं से भी हमला हुआ. प्रशांत थोड़ी दूर तक भागता रहा और फिर अचानक गिर गया. घटनास्थल पर ही प्रशांत की मौत हो गई.
पहले दो पक्षों में हुई थी मारपीट
इलाके के डीसीपी ने बताया कि पहले दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के सिर पर कांच का ग्लास भी तोड़ा था. इसी के बाद बदला लेने के लिए प्रशांत की हत्या को अंजाम दिया गया.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. अपार्टमेंट का पूरा इलाका गार्ड से घिरा रहता है. लेकिन गार्ड का कहना है कि जिन लोगों ने प्रशांत पर हमला किया, वह लोग जबरदस्ती बिल्डिंग के इलाके में घुस गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत पर हमला करने वाले लड़के कॉलेज स्टूडेंट्स हैं. प्रशांत के पिता वाराणसी में वकील हैं.
पढ़ें ये भी: करतारपुर कॉरिडोर से बढ़ी आतंकी गतिविधियों पर चिंता: पंजाब DGP
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)