ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा जैसे हमले सुरक्षा में चूक के बिना नहीं होते: Ex RAW चीफ

हमले की साजिश में एक पूरा ग्रुप शामिल रहा होगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रॉ के पूर्व चीफ विक्रम सूद का कहना है कि पुलवामा जैसे हमले बिना सुरक्षा में चूक के नहीं हो सकते. एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए सूद ने कहा,' मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ, लेकिन इस तरह की घटनाएं बिना सुरक्षा में चूक के नहीं होतीं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जाहिर है इस घटना में एक से ज्यादा लोग शामिल हैं. कोई आदमी होगा जो विस्फोटक लेकर आया होगा. किसी ने इसे एकसाथ रखा होगा. किसी ने गाड़ी की व्यवस्था की होगी. उन्हें काफिले के मूवमेंट के बारे में भी जानकारी थी. वे अच्छी तरह जानते थे कि उन्हें कहां विस्फोट करना है.
विक्रम सूद, पूर्व चीफ रॉ

सूद के मुताबिक, इस पूरी साजिश में एक ग्रुप शामिल होगा. जिस आदमी ने ये विस्फोट किया उसे भी मोटिवेट किया होगा. घटना के बारे में कुछ भी तय तौर पर कहना अभी जल्दबाजी होगी.

भारत की प्रतिक्रिया पर बोले सूद...

घटना के बाद भारत की प्रतिक्रिया के बारे में बोलते हुए सूद ने कहा, 'यह कोई बॉक्सिंग मैच नहीं है. जैसा प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपनी मर्जी से, अपने वक्त पर और अपनी चुनी हुई जगह पर हमला करेंगे. यह कोई ऐसी चीज नहीं है जो आज-कल में हो जाए.'

पढ़ें ये भी: पुलवामा हमला: उमर फारूक समेत 5 अलगाववादियों की सिक्योरिटी हटाई

पुलवामा में हुआ था आतंकी हमला

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर 14 फरवरी के दिन एक फिदायीन हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हो गए और कई घायल हुए थे. घटना की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है.

हमला उस वक्त हुआ जब 78 व्हीकल्स वाला सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. अपोजिट साइड से आ रहे आत्मघाती हमलावर ने काफिले के पास आते ही अपनी गाड़ी को उड़ा दिया. इसमें 250 किलो से ज्यादा विस्फोटक भरा हुआ था. विस्फोटक की चपेट में बस नंबर 5 और 6 आईं थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×