ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का कोरोना के चलते निधन: तिहाड़ जेल DG

शहाबुद्दीन सिवान से 4 बार सांसद रह चुके हैं. वहीं जीरादेई से वे दो बार विधायक भी रहे हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. तिहाड़ जेल के डीजी ने इसकी पुष्टि की है. शहाबुद्दीन को कोरोना से संक्रमित होने के बाद मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

बुधवार को ही दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को शहाबुद्दीन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का निर्देश दिया था.

बता दें इसके पहले शनिवार सुबह भी शहाबुद्दीन के निधन की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने उस संबंध में संशोधन जारी किया था. एएनआई ने संशोधन जारी करते हुए लिखा "अभी आधिकारिक पुष्टि आना बाकी है, इसलिए हम ट्वीट को डिलीट कर रहे हैं. हमें परिवार के सदस्यों और आरजेडी प्रवक्ता से उनके निधन की विरोधाभास भरी खबरें मिली थीं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 बार सांसद और 2 बार विधायक रहे शहाबुद्दीन

शहाबुद्दीन सीवान लोकसभा क्षेत्र से 1996 से 2009 तक सांसद रहे हैं. उससे पहले वे जीरादेई विधानसभा सीट से बिहार विधानसभा में विधायक थे. बिहार के बड़े बाहुबलियों में शुमार रखने वाले शहाबुद्दीन पर हत्या, अपहरण समेत कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज थे. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहेब भी सांसद रही हैं.

इससे पहले तिहाड़ जेल में ही गैंगस्टर छोटा राजन कोविड पॉजिटिव हो गया था. जबकि उन्हें सिंगल सेल में रखा गया था, जहां उनका दूसरे कैदियों से कम से कम संपर्क था.

पढ़ें ये भी: Covid-19: अमेरिका ने 4 मई से भारत आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें