ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के 100 गांवों में अब फेसबुक उपलब्ध कराएगी मुफ्त वाईफाई

फेसबुक और बीएसएनएल भारत के100 ग्रामीण इलाकों में वाईफाई उपलब्ध कराएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल नेटवर्क वेबसाइट फेसबुक बीएसएनएल के साथ पार्टनरशिप में 100 ग्रामीण इलाकों में वाईफाई उपलब्ध कराएगी.

इसके लिए फेसबुक हर साल पांच करोड़ रुपये खर्च करेगी.

फेसबुक पश्चिमी व दक्षिणी भारत के 100 गांवों में वाईफाई हॉटस्पॉट स्पॉन्सर कर रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए फेसबुक ने बीएसएनएल के साथ भागीदारी की है. वे प्रत्येक हॉटस्पॉट के लिए सालाना पांच लाख रुपये का भुगतान बीएसएनएल को करेंगे. इन हॉटस्पॉट केंद्रों की देखरेख बीएसएनल द्वारा चयनित कंपनी क्वाड जेन करेगी.

अनुपम श्रीवास्तव, बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक

इस समझौते के तहत 25 हॉटस्पॉट पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं. फेसबुक उन्हें केवल प्रायोजित कर रही है, वह किसी तरह की राजस्व की हिस्सेदारी नहीं करेगी. बीएसएनएल व क्वाड जेन के बीच प्रॉफिट शेयरिंग डील हुई है.

बीएसएनएल व फेसबुक के बीच समझौता तीन साल के लिए है जिसे दो और साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

कई सांसदों ने भी उन गांवों में वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित करने में रचि दिखाई है जिन्हें उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है.

इससे पहले गूगल ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए भारत के 500 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी.

(पीटीआई इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×