ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक-इंस्टाग्राम का 3.2 करोड़ से ज्यादा सामग्रियों पर एक्शन

फेसबुक ने कहा है कि उसकी अगली रिपोर्ट 15 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक (Facebook) ने भारत में 15 मई से 15 जून के बीच 10 उल्लंघन श्रेणियों में 3 करोड़ से ज्यादा सामग्रियों पर 'कार्रवाई' की है. सोशल मीडिया कंपनी ने आईटी नियमों का पालन करते हुए जारी की गई अपनी पहली मासिक अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. वहीं, इंस्टाग्राम (Instagram) ने इस दौरान 9 श्रेणियों में करीब 20 लाख सामग्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि नए आईटी नियमों के तहत बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स (50 लाख यूजर्स से ज्यादा वालों) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी, जिसमें वे उन्हें मिली शिकायतों और उन्हें लेकर की गई कार्रवाई की जानकारी देंगे.

एक फेसबुक प्रवक्ता ने कहा कि इन तमाम सालों में कंपनी ने इस मकसद से लगातार तकनीक, लोगों और प्रक्रियाओं में निवेश किया है कि उसके यूजर ऑनलाइन सुरक्षित रहें और उसके मंचों पर खुलकर अपने विचार पेश कर सकें.

फेसबुक ने कहा है कि उसकी अगली रिपोर्ट 15 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी जिसमें यूजर्स से मिली शिकायतों और उन्हें लेकर की गई कार्रवाई की जानकारी होगी.

फेसबुक ने जिन तीन करोड़ से ज्यादा सामग्रियों पर 'कार्रवाई' की है, उनमें स्पैम (2.5 करोड़), हिंसक और ग्राफिक कंटेंट (25 लाख), वयस्क नग्नता और यौन गतिविधि (18 लाख), नफरतपूर्ण भाषण (3,11,000) सहित अन्य मुद्दों से जुड़ी सामग्री शामिल हैं.

इनके खिलाफ की गई कार्रवाइयों में सामग्री को मंच से हटाना या परेशान करने वाली तस्वीरों या वीडियो को चेतावनी के साथ कवर करना शामिल है.

इंस्टाग्राम ने जिन साम्रगियों पर कार्रवाई की है, उनमें आत्महत्या और खुद को नुकसान पहुंचाने से संबंधित साम्रगी (699,000), हिंसक और ग्राफिक कंटेंट (668,000), वयस्क नग्नता और यौन गतिविधि (490,000), और बदमाशी और उत्पीड़न (108,000) सहित अन्य मुद्दों से जुड़ी सामग्री शामिल हैं.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×