ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 नवंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं  

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (11 नवंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉबिन उथप्पा

क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. टीम इंडिया के लिए खेलने से पहले रॉबिन कर्नाटक के लिए खेलते रहे हैं. अपने घरेलू खेल के दिनों से ही रॉबिन करीब 40 के औसत से बल्लेबाजी करते थे. इस कारण उन्हें वनडे क्रिकेट का विशेषज्ञ माना जाता है.

रॉबिन उथप्पा का जन्म आज ही के दिन साल 1985 में कर्नाटक में हुआ था. उनके पिता वेणु उथप्पा अंतरराष्ट्रीय हॉकी के रेफरी रह चुके हैं. रॉबिन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और पहला टी-20 साल 2007 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था.

अपने क्रिकेट करियर में रॉबिन ने 46 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं. 46 वनडे में 107 चौकों और 19 छक्कों की मदद से 934 रन बनाए हैं. जबकि 13 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में 249 रन बनाए. लेकिन घरेलू टी-20 मैचों की बात करें, तो रॉबिन के नाम कुल 232 मैचों में 5898 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

माला सिन्हा

हिंदी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस माला सिन्हा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. माला ने हिंदी के अलावा बांग्ला और नेपाली फिल्मों में भी काम किया है. 1950 से 1970 के दशक तक हिंदी फिल्मों की मुख्य अभिनेत्री माला सिन्हा अपनी प्रतिभा और सुंदरता के लिए जानी जाती थीं. उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है.

माला सिन्हा की प्रमुख फिल्मों के नाम हैं- पैसा ही पैसा (1956), नया जमाना (1957), प्यासा (1957), मैं नशे में हूं (1959), लव मैरिज (1959), माया (1961), दिल तेरा दीवाना (1962), सुहागन (1964), आंखें (1968), प्यार की कहानी (1971), धन दौलत (1980), दिल तुझको दिया (1987), जिद (1994) आदि.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रितु कुमार

जानी-मानी फैशन डिजाइनर रितु कुमार का आज जन्मदिन है. भारतीय संस्कृति को नए रूप में स्थापित करने में रितु कुमार का काफी योगदान है. इसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि भी पाई है. 1960 में उन्होंने कोलकाता में पचास हजार रुपये की लागत से अपने व्यापार की शुरुआत की थी. आज देशभर में उनके 34 और अमेरिका में 1 शोरूम है. उनके बनाए हुए कपड़े अक्सर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगताओं में इनाम के हकदार होते हैं.

रितु कुमार का जन्म आज ही के दिन साल 1944 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था. दिल्ली के लेडी इर्विन कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद अमेरिका से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. साल 2000 में उन्हें किंगफिशर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने लाइफ टाइम अवॉर्ड से सम्मानित भी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शांति भूषण

देश के पूर्व कानून मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट शांति भूषण का आज जन्मदिन है. शांति भूषण मोरारजी देसाई की सरकार में कानून मंत्री थे. साल 1977-79 तक उन्होंने देश के कानून मंत्री का पदभार संभाला था. इस दौरान उन्होंने लोकपाल बिल पेश किया था, लेकिन मोरारजी देसाई की सरकार गिर जाने के कारण ये पारित नहीं हो सका.

शांति भूषण का जन्म 1925 में यूपी के इलाहाबाद में हुआ था. सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील प्रशांत भूषण इनके सुपुत्र हैं. शांति कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के एक्टिव सदस्य रह चुके हैं. 1980 में बीजेपी में शामिल हुए थे. लेकिन 1986 में आपसी मदभेद के कारण उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. इंडियन एक्सप्रेस ने 2009 में उन्हें दुनिया के सबसे शक्तिशाली भारतीय लोगों की लिस्ट में शामिल किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×