क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (15 अप्रैल) भी!
हसरत जयपुरी
बॉलीवुड के जाने माने गीतकार हसरत जयपुरी का आज 96वां जन्मदिन है. हसरत ने बॉलीवुड की करीब 300 फिल्मों के लिए सदाबहार गीत लिखे. इन फिल्मों में 'बरसात', 'मेरा नाम जोकर', 'आवारा', 'श्री 420', 'चोरी चोरी', 'अनाड़ी', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'राम तेरी गंगा मैली' शामिल है. साल 1966 में तेरी प्यारी प्यारी सूरत (फिल्म ससुराल) और 1972 में जिंदगी एक सफर है सुहाना (फिल्म अंदाज) के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.
हसरत जयपुरी का जन्म आज ही के दिन साल 1922 को जयपुर में हुआ था. 20 साल की उम्र में ही उन्होंने कविता लिखना और कवि सम्मेलनों में शिरकत शुरू कर दी थी. साल 1949 की सुपरहिट फिल्म 'बरसात' में उनका पहला गीत 'जिया बेकरार है' रिकॉर्ड हुआ. इसके बाद हसरत जयपुरी ने कई सफल फिल्मों के लिए गीत लिखे.
मंदिरा बेदी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेट वर्ल्ड की ग्लैमरस होस्ट मंदिरा बेदी का आज 46वां जन्मदिन है. मंदिरा फिल्मों-टीवी सीरियल्स में एक्टिंग के अलावा क्रिकेट वर्ल्ड कप, आईपीएल, टी-20 मैच और चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर होस्ट अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.
मंदिरा बेदी का जन्म आज ही के दिन साल 1972 को कोलकाता में हुआ था. साल 1994 में मंदिरा ने दूरदर्शन के सीरियल ‘शांति’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद 1995 में उन्हें शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में पहली बार काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में प्रीति के किरदार में मंदिरा को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
रघु राम
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर रघु राम का आज 45वां जन्मदिन है. रघु ने एमटीवी रियलिटी शो 'रोडीज' और 'स्प्लिट्सविला' के होस्ट के रूप में छोटे पर्दे पर काफी नाम कमाया है. टीवी के अलावा रघु 'तीस मार खान', 'झूठा ही सही', 'लव यू सोनिये' जैसी फिल्मों में भी नजर आए हैं. यही नहीं रघु अच्छे सिंगर भी हैं. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में गाने गाए हैं.
रघु राम का जन्म आज ही के दिन साल 1973 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. इनके जुड़वा भाई राजीव लक्ष्मण का भी आज जन्मदिन है. अक्सर हर फिल्म और टीवी शो में दोनों भाई साथ काम करते नजर आते हैं. साल 2004 में रघु ने 'इंडियन आइडल' सीजन 1 में ऑडिशन भी दिया था, लेकिन शो के जज ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)