ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 नवंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं 

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (19 नवंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदिरा गांधी

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का आज 102 वां जन्मदिन है. 24 जनवरी 1966 को इंदिरा ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. आजाद भारत की वो तीसरी प्रधानमंत्री थीं. उनके कई साहस भरे फैसलों के कारण उन्हें आयरल लेडी भी कहा जाता है.

इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को 1971 में धूल चटा दी थी. जब पश्चिमी मीडिया ने 1971 में भारत के बांग्लादेश में जारी मुक्तिवाहिनी और पाक सेना के युद्ध में उतरने पर सवाल उठाया तो इंदिरा ने उन्हें करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध में हिटलर के नरसंहार के खिलाफ मित्र देश युद्ध में उतरे थे. इसी तरह पूर्वी पाकिस्तान में भी भारत ने नरसंहार के खिलाफ युद्ध छेड़ा.

जिस दिन इंदिरा गांधी की मौत हुई उसके एक दिन पहले इंदिरा ने कहा था वो आखिर तक अपने देश की सेवा करेंगी. एक भविष्यवाणी की तरह उन्होंने कहा था, 'मैं कल शायद जिंदा भी न रहूं, मैंने अपनी पूरी जिंदगी जी ली है और जब मेरी मौत होगी, तब मेरे खून की हर बूंद से एक नए भारत का निर्माण होगा.'

सुष्मिता सेन

हिन्दी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 1975 को आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में हुआ था. साल 1994 में उन्होंने ऐश्वर्या राय को हराकर मिस इंडिया का खिताब जीता. इसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब भी हासिल किया.

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 1996 में उनकी पहली फिल्म 'दस्तक' रिलीज हुई. फिर एक से बढ़कर एक कई हिंदी फिल्मों में काम किया. उनकी कुछ खास फिल्मों के नाम हैं: 'हिन्दुस्तान की कसम', 'बीबी नंबर वन', 'नायक', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'मैं हूं ना', 'बेवफा', 'मैंने प्यार क्यूं किया', 'मैं ऐसा ही हूं', 'चिंगारी', आदि.

फिल्म बीबी नंबर 1 और फिलहाल के लिए सेन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. इसके अलावा उन्हें राजीव गांधी और मदर टेरेसा अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीनत अमान

हिन्दी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रहीं जीनत अमान का आज 68वां जन्मदिन है. जीनत 1970 और 1980 दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. 1970 में फेमिना मिस इंडिया एशिया फेसिपिक और मिस एशिया फेसिपिक अवॉर्ड हासिल किया था. जीनत मिस एशिया का टाइटल जीतने वाली साउथ एशिया की पहली महिला हैं.

मिस एशिया का टाइटल जीतने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. 1971 में उनकी पहली फिल्म 'हलचल' रिलीज हुई. उसके बाद अपने करियर में करीब 75 फिल्मों में काम किया.

1972 में फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. 2003 और 2006 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×