ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 जुलाई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (20 जुलाई) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नसीरुद्दीन शाह

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह 20 जुलाई 2018 को अपने 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने अलग अंदाज और कमाल की एक्टिंग की वजह से नसीरुद्दीन ने कई फिल्मों में अवॉर्ड हासिल किए हैं. 'मासूम', 'चक्र', 'आक्रोश', 'स्पर्श', 'पार', 'इकबाल' जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड और नेशनल अवॉर्ड हासिल किए हैं. सिनेमा में योगदान के लिए भारत सरकार की तरफ से 'पद्म भूषण' और 'पद्म श्री' सम्मान भी मिल चुका है.

नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई के दिन साल 1950 को यूपी के बाराबंकी जिले में हुआ था. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद दिल्ली के नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की. यहां बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ओम पुरी उनके क्लासमेट थे. साल 1975 में फिल्‍म 'निशांत' से नसीरुद्दीन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्‍होंने तमाम फिल्‍मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

राजेंद्र कुमार

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर राजेंद्र कुमार का 20 जुलाई 2018 को 90वां जन्मदिन है. 60 और 70 के दशक में राजेंद्र कुमार ने कई सफल फिल्मों में काम किया है. जिनके लिए इन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया. 'धूल का फूल', 'मेरे महबूब', 'संगम', 'साथी', 'दिल एक मंदिर', 'आरजू', 'प्यार का सागर', 'सूरज', 'तलाश' जैसी कई फिल्में राजेंद्र कुमार की प्रमुख हैं. साल 1969 में भारत सरकार ने उन्हें 'पद्मश्री' से सम्मानित किया.

राजेंद्र कुमार का जन्म 20 जुलाई के दिन साल 1929 को पंजाब के सियालकोट में हुआ था. साल 1950 में फिल्म 'जोगन' से राजेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट मशहूर एक्टर दिलीप कुमार और एक्ट्रेस नर्गिस थी. लेकिन राजेंद्र को पहचान साल 1957 में आई फिल्म 'मदर इंडिया' से मिलना शुरू हुई.

12 जुलाई 1999 को सुपरस्टार राजेंद्र कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×