ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (20 जून) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विक्रम सेठ

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
विक्रम एक जाने माने कवि, उपन्यासकार, लेखक और साहित्यकार हैं.
(फोटो: फेसबुक)

जाने माने साहित्यकार विक्रम सेठ का आज 67वां जन्मदिन है. विक्रम एक कवि, उपन्यासकार और एक सफल लेखक हैं. इन्होंने अपने उपन्यास और कविता के लिए कई अवॉर्ड हासिल किए हैं. इनमें साहित्य अकादेमी अवॉर्ड, पद्मश्री, डब्लू एच स्मिथ लिटरेरी अवॉर्ड और क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड शामिल है.

विक्रम सेठ का जन्म आज ही के दिन साल 1952 को कोलकाता में हुआ था. विक्रम सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस लीला सेठ के बेटे हैं. आक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में इन्होंने दर्शन राजनीति शास्त्र और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. इसी दौरान विक्रम ने कविता भी लिखना शुरू कर दिया था. साल 1980 में इनकी पहली कविता ‘मप्पिंग्स’ आई.

0

नीतू चंद्रा

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
नीतू चंद्रा ने दो बार ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट जीती
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा का आज 35वां जन्मदिन है. नीतू ने हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया. 'ट्रैफिक सिगनल', 'वन टू थ्री', '13बी', 'रण', 'अपार्टमेंट' जैसी कई हिंदी फिल्मों में नीतू चंद्रा नजर आईं. अभिनय करने के अलावा नीतू ने एक भोजपुरी और एक मैथिली फिल्म प्रोड्यूस भी की है.

नीतू चंद्रा का जन्म आज ही के दिन साल 1984 को पटना में हुआ था. बॉलीवुड में आने से पहले नीतू ने दो बार ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट जीती. साल 1997 में हांगकांग में वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया. राष्ट्रीय खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली नीतू ने ग्रेजुएशन के बाद बॉलीवुड की राह पकड़ी. साल 2005 में फिल्म 'गर्म मसाला' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल खन्ना

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
राहुल खन्ना ने साल 1999 में बॉलीवुड में डेब्यू किया
(फोटो: wiki)

बॉलीवुड एक्टर राहुल खन्ना का आज 47वां जन्मदिन है. साल 1999 से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाले राहुल खन्ना को फिल्म 'अर्थ' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला है. इसके बाद राहुल '3एम', 'इलान', 'राकीब', 'दिल कबड्डी', 'लव आज कल' जैसी कुछ फिल्मों में नजर आए. फिल्मों के अलावा राहुल छोटे पर्दे के भी दो सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं.

राहुल खन्ना का जन्म आज ही के दिन साल 1972 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विनोद खन्ना इनके पिता थे. राहुल ने न्यूयॉर्क के ली स्ट्रासबर्ग थियेटर इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें