ADVERTISEMENTREMOVE AD

23 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (23 फरवरी) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सब्यसाची मुखर्जी

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
सब्यसाची मुखर्जी भारतीय फैशन डिजाइन परिषद के एसोसिएट डिजाइनर सदस्यों में से एक हैं.
(फोटो: फेसबुक)

फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का आज 44वां जन्मदिन है. मुखर्जी भारतीय फैशन डिजाइन परिषद के एसोसिएट डिजाइनर सदस्यों में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड की 'गुजारिश', 'बाबुल', 'लागा चुनरी में दाग', 'रावण', 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी कई फिल्मों की पोशाक तैयार की है. इसके अलावा उन्होंने अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, बिपाशा बसु, सोहा अली खान, सागरिका घाटगे जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादियों में उनकी ड्रेस भी डिजाइन की है.

सब्यसाची मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन साल 1974 को कोलकाता में हुआ था. साल 1999 में उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने अपने बेहतरीन काम के लिए कई बेस्ट डिजाइनर अवॉर्ड हासिल किए हैं.

0

भाग्यश्री

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
भाग्यश्री ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 1989 से की थी
(फोटो: wiki)

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस भाग्यश्री का आज 49वां जन्मदिन है. उन्होंने हिंदी, मराठी, कन्नड़, तेलुगू और भोजीपुरी फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और भाग्यश्री ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 1989 में एक ही फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी. ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के लिए भाग्यश्री को फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था.

भाग्यश्री का जन्म आज ही के दिन साल 1969 को मुंबई में हुआ था. इनका पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन है. 18 साल की उम्र में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. सबसे पहले साल 1987 में आए धारावाहिक 'कच्ची धूप' में नजर आई. उसके बाद 'होनी अनहोनी', 'दीदी का दूल्हा', 'समझौता', 'सीआईडी' जैसे कई सीरियल में काम किया. साल 2015 में भारत सरकार की योजना 'भाग्यश्री स्कीम' की ब्रांड एंबेसडर भी रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीसी सरकार

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
पीसी सरकार को साल 1964 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया.
(फोटो: फेसबुक)

दुनिया के महानतम जादूगरों में से प्रोतुल चंद्र सरकार का आज 105वां जन्मदिन है. 1950 और 1960 के दशक के दौरान पीसी सरकार दुनियाभर में काफी मशहूर थे. उन्होंने दर्शकों को लाइव और टीवी पर इंद्रजाल शो दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया था. उनकी हवा में लड़कियों को उड़ाने वाली ट्रिक काफी मशहूर थी. साल 1964 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया.

पीसी सरकार का जन्म आज ही के दिन साल 1913 को बांग्लादेश में हुआ था. बचपन से ही सरकार जादू के शौकीन रहे हैं. पीसी सरकार अपने परिवार में जादूगरी का करतब दिखाने वाली सांतवी पीढ़ी के सदस्य थे. 58 साल की उम्र में जापान में जादू का एक शो दिखाते समय दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×