ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (24 फरवरी) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयललिता

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता एमजी रामचंद्रन की राजनीतिक उत्तराधिकारी बनीं 
(फोटो: रॉयटर्स)

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का आज 70वां जन्मदिन है. उनके समर्थक उन्हें प्यार से 'अम्मा' के नाम से पुकारते हैं. दक्षिण भारत के राजनैतिक दल 'ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम' (अन्ना द्रमुक) की महासचिव थीं. साल 1991-1996, 2001, 2002-2006 और 2011-2014 तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही थीं.

जयललिता का जन्म आज ही के दिन साल 1948 को कर्नाटक के मैसूर में हुआ था. 15 साल की उम्र में ही उन्होंने कन्नड़ फिल्मों से बतौर एक्ट्रेस अपनी अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी, तमिल भाषा की कई फिल्मों में काम किया. फिल्मी करियर के बाद साल 1982 में उन्होंने एमजी रामचंद्रन के साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत की. 5 दिसंबर 2016 को बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया.

0

संजय लीला भंसाली

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
संजय लीला भंसाली ने बतौर डायरेक्टर पहली बार साल 1996 में फिल्म ‘खामोशी’ बनाई थी.
(Photo: Yogen Shah)

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का आज 54वां जन्मदिन है. भंसाली बॉलीवुड में 'देवदास', 'ब्लैक', 'मैरी कॉम', 'बाजीराव मस्तानी', 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी हिट फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. इन फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

संजय लीला भंसाली का जन्म आज ही के दिन साल 1964 को मुंबई में हुआ था. साल 1989 में उन्होंने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के साथ फिल्म 'परिंदा' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. विधु के साथ भंसाली ने 'परिंदा' और '1942: अ लव स्टोरी' दो फिल्मों में काम किया. बतौर डायरेक्टर पहली बार साल 1996 में फिल्म 'खामोशी' बनाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तलत महमूद

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
तलत महमूद को गीत ‘तस्वीर तेरी दिल मेरा बहला न सकेगी’ से पहचान मिलना शुरू हुई.
(फोटो: talatmahmood.net)

बॉलीवुड के मशहूर गायक तलत महमूद का आज 94वां जन्मदिन है. साल 1992 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया. उनके गाए कुछ दमदार गीत हैं- 'हमसे आया न गया तुमसे बुलाया न गया', 'जाएं तो जाएं कहां', सब कुछ लुटा के होश में आए', 'आसमां वाले तेरी दुनिया से', 'इतना न मुझसे तू प्यार बढ़ा', 'जिंदगी देने वाले सुन', 'तेरी आंख के आंसू पी जाऊं' आदि.

तलत महमूद का जन्म आज ही के दिन साल 1924 को ब्रिटिश काल के दौरान लखनऊ में हुआ था. साल 1939 में उन्होंने अपने संगीत सफर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो, लखनऊ में गजल गायक के रूप में की थी. फिल्म 'शिकस्त' के गीत 'सपनों की सुहानी दुनिया को' से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. साल 1944 में गाए गीत 'तस्वीर तेरी दिल मेरा बहला न सकेगी' से उन्हें पहचान मिलना शुरू हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×