ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 दिसंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ मना रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (31 दिसंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रभु गणेशन

आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ मना रहे हैं
एक्टर और प्रोड्यूसर प्रभु गणेशन
(फोटो: फेसबुक)

भारतीय फिल्मों के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर प्रभु गणेशन का आज 63वां जन्मदिन है. प्रभु ने मुख्य रूप से तमिल, कुछ मलयालम और तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया है.

प्रभु गणेशन का जन्म आज ही के दिन साल 1956 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था. जाने माने एक्टर शिवाजी गणेश इनके पिता हैं, जबकि बेटे विक्रम प्रभु तमिल फिल्मों के एक्टर हैं. साल 1982 में प्रभु ने तमिल फिल्म 'संगिली' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तब से अब तक प्रभु फिल्मों में एक्टिव हैं. उन्हें उनकी कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

0

बेन किंग्सले

आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ मना रहे हैं
अंग्रेजी फिल्मों के एक्टर बेन किंग्सले
(फोटो: फेसबुक)

अंग्रेजी फिल्मों के एक्टर बेन किंग्सले का आज 76वां जन्मदिन है. पिछले 40 सालों से बेन अंग्रेजी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्हें ऑस्कर, बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड समेत कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'गांधी' में मोहनदास करमचंद गांधी की भूमिका के लिए जाने जाते हैं. इसके लिए इन्हें बेस्ट एक्टर का अकादमी अवॉर्ड भी दिया गया था.

बेन किंग्सले का जन्म आज ही के दिन साल 1943 को इंग्लैंड में हुआ था. उनके पिता केन्या में जन्मे गुजराती भारतीय वंश के हैं, जबकि दादा मसालों के व्यापारी थे. बेन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1966 में एक अंग्रेजी टीवी सीरियल से की थी, जबकि फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत 1972 में की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृष्ण वल्लभ सहाय

आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ मना रहे हैं
स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी और नेता कृष्ण वल्लभ सहाय
(फोटो: फेसबुक)

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी और नेता कृष्ण वल्लभ सहाय का आज 121वां जन्मदिन है. सहाय बिहार के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाल चुके हैं. कृष्ण वल्लभ कांग्रेस के नेता थे.

कृष्ण वल्लभ सहाय का जन्म आज ही के दिन साल 1898 को पटना जिले के शेखपुरा में हुआ था. 1937 में वो पहली बार बिहार विधान परिषद के सदस्य बने. 1946 में भारत संविधान सभासद के सदस्य बने. इसके बाद 1963 से 1967 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. 75 साल की उम्र में स्वतंत्रता सेनानी कृष्ण वल्लभ सहाय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×