ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 अक्टूबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

क्या आपको पता है कि आज आप किन महान लोगों के साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (14 अक्टूबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतम गंभीर

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टन रह चुके हैं. साल 2008 में भारत सरकार ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था.

जब गंभीर सिर्फ 10 साल के थे, तभी से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. दिल्ली में रहकर मॉडर्न स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. साल 2000 में गंभीर ने बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन लिया.

क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने करियर में 58 टेस्ट मैच और 147 वनडे मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने क्रमश: 4154 और 5238 रन बनाए हैं. वहीं इन मैचों में गंभीर का सबसे अधिक निजी स्कोर 206 और 150 रहा है. साल 2004 में गंभीर ने पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और पहला वनडे साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

पूनम राउत

पूनम गणेश राउत भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं. दाएं हाथ की बल्लेबाज पूनम का जन्म आज ही के दिन साल 1989 को मुंबई में हुआ था. पिथले साल पूनम राउत ने महिला क्रिकेट खिलाड़ी दीप्ति के साथ आयरलैंड के खिलाफ 320 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. ये इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही.

पूनम राउत ने अपने करियर में कुल 2 टेस्ट मैच, 59 वनडे और 35 टी-20 क्रिकेट मैच खेले हैं. इनमें क्रमश: 146, 1697 और 719 रन बनाए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से पूनम ने सबसे पहला मैच 19 मार्च 2009 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था. पहला टी-20 13 जून 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला और पहला टेस्ट मैच 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्लिफ रिचर्ड

ब्रिटिश पॉप सिंगर और एक्टर क्लिफ रिचर्ड का जन्म आज ही के दिन साल 1940 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था. उस समय भारत में अंग्रेजो का राज था. क्लिफ के पिता भारतीय रेलवे में कैटरिंग डिपार्टमेंट के मैनेजर थे. फिलहाल रिचर्ड लंदन में रह रहे हैं. उन्होंने अपने जीवन का अधिकतर हिस्सा यूके में ही बिताया है. लेकिन 2010 में उन्होंने बारबाडोस की राष्ट्रीयता लेने का ऐलान कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×