पिछले काफी दिनों से चर्चा में रहा चक्रवाती तूफान 'फानी' ओडिशा के तट से टकरा चुका है. जिसके बाद ओडिशा में काफी तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. हवा क साथ तेज बारिश भी हो रही है. फानी की रफ्तार 175 किमी प्रति घंटे से 240 किमी प्रतिघंटा हो गई है. शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे फानी ओडिशा के तट से टकराया. जानिए तूफान से जुड़े बड़े अपडेट
देखिए तूफान का खतरनाक मंजर
इस स्पीड पर टकराया 'फानी'
फानी तूफान के शुक्रवार को ओडिशा के तटों से टकराने की खबर थी, पहले कहा जा रहा था कि फानी शाम करीब 3 बजे तटों से टकराएगा. लेकिन तूफान तेजी से बढ़ता हुआ शुक्रवार सुबह ही पुरी के तट से टकरा गया. तट से टकराते वक्त इस तूफानी की स्पीड 150-175 किमी प्रतिघंटे की थी. लेकिन कुछ ही देर में तूफान की रफ्तार 240-245 किमी प्रतिघंटा हो गई. अब इस तूफान के ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के आसार हैं.
स्टैंडबाय पर नेवी
फानी तूफान के चलते नेवी ने पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली थीं. नेवी के कई जहाज और हेलिकॉप्टर स्टैंडबाय पर हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विशाखापत्तनम में अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं. तूफान के खत्म होते ही जरूरी राहत बचाव कार्य पूरे किए जाएंगे.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
पुरे जिले के तटीय इलाकों में फानी तूफान के टकराते ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. लोग इन हेल्पलाइन नंबर के जरिए ट्रेनों की आवाजाही का पता लगा सकते हैं. भुवनेश्वर, खुदरा रोड, संबलपुर, पुरी, भदराक, कटक, ब्रह्मपुर और विशाखापत्तनम के लिए रेलवे के ये हेल्पलाइन नंबर जारी हुए हैं.
गृह मंत्रालय ने भी जारी किया नंबर
गृह मंत्रालय की तरफ से भी फानी तूफान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. प्रभावित इलाकों में किसी भी सहायता के लिए इस नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे पहले पीएम मोदी ने भी फानी तूफान को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी और हालात का जायजा लिया था.
10 लाख लोगों का रेस्क्यू
फानी तूफान के ओडिशा के तटों से टकराने से पहले 10 लाख से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इसके लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया. सभी लोगों को सुरक्षित जगहों और राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. जहां उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्थाएं भी की गई हैं. बताया गया है कि ये इस तरह का सबसे बड़ा रेस्क्यू अभियान है, जिसमें इतने लाख लोगों को एक साथ निकाला गया.
सीएम ममता बनर्जी रखेंगी नजर
फानी तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के चलते सीएम ममता बनर्जी ने अपनी रैलियां रद्द कर दी हैं. ममता बनर्जी खड़गपुर में कोस्टल बेल्ट के नजदीक रहकर खुद पूरे हालात पर नजर रखेंगी. इसीलिए उन्होंने अपनी आज और कल होने वाली सभी रैलियों को रद्द कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)