ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीनों कृषि कानून रद्द, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई मुहर- रिपोर्ट

"किसान आंदोलन की पहली बड़ी जीत थी, जबकि अन्य महत्वपूर्ण मांगें अभी भी पेंडिंग है".

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार, 1 दिसंबर को तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करने वाले विधेयक पर राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है यानी तीनों बिल अब राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ रद्द हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इन्हीं तीन कानूनों को रद्द करने के लिए सालभर किसानों ने आंदोलन किया जिसे संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार, 29 नवंबर को ही निरस्त कर दिया गया था.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि किसानों द्वारा एक साल के लंबे विरोध के बाद संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त कर देगी.

बता दें कि बाद में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने एक बयान जारी कर कहा कि यह "किसान आंदोलन की पहली बड़ी जीत थी, जबकि अन्य महत्वपूर्ण मांगें अभी भी पेंडिंग है".

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×