ADVERTISEMENTREMOVE AD

2000 के नोटों से गांधीजी गायब, SBI का दावा- असली हैं नोट

मध्य प्रदेश में किसानों को एसबीआई से मिले 2000 रुपये के ऐसे नोट, जिन पर महात्मा गांधी की फोटो ही नहीं है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नए नोटों की छपाई से जुड़ी गंभीर खामियां अब बड़े पैमाने पर सामने आ रही हैं. मध्य प्रदेश के श्योपुर में कुछ किसानों को बैंक से 2000 के ऐसे नोट मिले हैं, जिन पर महात्मा गांधी की तस्वीर ही नहीं है.

किसानों का दावा है कि ये नोट उन्‍हें एसबीआई की शाखा से मिले हैं. किसान शुरू में तो इन नोटों को देखकर घबरा गए. उन्हें लगा कि ये नोट नकली हैं. लेकिन जब वह बैंक अधिकारी के पास गए, तो उन्हें बताया गया कि नोट तो असली हैं, पर छपाई की गलती से इसमें गांधी जी की तस्‍वीर नहीं आ सकी है.

वीडियो देखें-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बारे में एसबीआई अधिकारी आरके जैन ने बताया, “ये नकली नोट नहीं हैं. इन नोटों की छपाई ठीक से नहीं हो पाई है. इन्‍हें जांच के लिए भेज दिया गया है.”

बाजार में आ चुके हैं नकली नोट!

8 नवंबर को 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर करके नए नोट लाए गए थे. 2000 के नए नोट आने के एक हफ्ते के भीतर ही बाजार में नकली नोट आने की खबर भी आ गई थी.

आयकर विभाग और ईडी की छापेमारी में कई लोग नकली नोटों का कारोबार करते हुए पकड़े जा चुके हैं.

पढ़ें- मेक इन इंडिया से जुड़े शख्स के पास से 42 लाख रु के नकली नोट बरामद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×