ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन: MP में किसान ने की खुदकुशी, कर्ज के बोझ से परेशान था

मध्य प्रदेश में कर्जमाफी और फसल के वाजिब दाम की मांग को लेकर एक जून से किसान हड़ताल पर हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश में एक तरफ किसानों का आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, दूसरी तरफ एक किसान की खुदकुशी की खबर आ रही है. प्रदेश के रायसेन जिले के सांची में एक किसान ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली.

खबर के मुताबिक, श्रीकृष्ण मीणा नाम के किसान पर 10 लाख रुपये का कर्ज था, जिसे लेकर वह काफी परेशान था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.

मध्य प्रदेश में 1 जून से किसान कर रहे हैं आंदोलन

मध्य प्रदेश में कर्जमाफी और फसल के वाजिब दाम की मांग को लेकर एक जून से किसान हड़ताल पर हैं. मंदसौर में धरने कर रहे किसानों पर पुलिस ने फायरिंग की थी, जिसमें 5 किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद हालात और बिगड़ गए हैं. हड़ताल कर रहे किसानों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही पुलिस ने अब तक 150 लोगों को हिरासत में भी लिया है.

यह भी पढ़ें - किसान आंदोलन को समझने में नाकाम रही शिवराज सरकार, नतीजे सामने हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×