ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आज रात तक इंटरनेट सस्पेंड

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को चक्का जाम का आह्वान किया है, हालांकि चक्का जाम को लेकर मोर्चा की तरफ से कुछ बातें साफ की गई हैं, "जिसमें पहला की दिल्ली की सीमा के अंदर कोई चक्का जाम प्रोग्राम नहीं होगा,. संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम पर कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें देश भर में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा.

स्नैपशॉट

किसानों का चक्का जाम आज

दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

5:05 PM , 06 Feb

सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आज रात तक इंटरनेट सस्पेंड

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आज रात तक के लिए इंटरनेट सस्पेंड करने का आदेश दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि 6 फरवरी की रात तक इंटरनेट बंद किया गया है. तीनों ही बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:58 PM , 06 Feb

गुवाहाटी: कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया

2:56 PM , 06 Feb

कर्नाटक: किसान संगठनों द्वारा आज देशभर में चक्का जाम के आह्वान पर किसानों ने बनकापुर टोल पर और टोल के पास नेशनल हाइवे पर चक्का जाम किया

2:47 PM , 06 Feb

पंजाब और हरियाणा में किसानों ने शनिवार को तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की अपनी मांग को लेकर देशव्यापी 'चक्का जाम' किए जाने के एक हिस्से के रूप में राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गो पर जाम लगाए रखा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एम्बुलेंस और स्कूल बस जैसी आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं लगाई जाएगी। दोनों राज्यों में से कहीं से भी हिंसा की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 06 Feb 2021, 8:07 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×