कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और भारतीय किसान मजदूर संघ ने आर्ट ऑफ लिविंग के आयोजन विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के विरोध में भूख हड़ताल आयोजित की है.
किसानों ने की भूख हड़ताल
इस भूख हड़ताल में स्थानीय किसानों के साथ-साथ भारतीय किसान मजदूर संघ के नेता हिस्सा ले रहे हैं. इस क्षेत्र में पड़ने वाले चिल्ला गांव के किसान बीती 19 फरवरी से गांव में ही इस आयोजन के विरोध में धरना दे रहे थे. लेकिन अब जब आयोजन को सिर्फ 2 दिन बचे हैं, तो प्रभावित किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
किसानों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने द क्विंट से बात करते हुए इस आयोजन के औचित्य पर सवाल उठाया.
संदीप दीक्षित कहते हैं कि आर्ट ऑफ लिविंग यमुना की सफाई के नाम पर लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है. अगर वे यमुना की सफाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए सही तरीके से जुड़ें.
बायोडायवर्सिटी पार्क पूरी तरह से बकवास
संदीप दीक्षित ने कहा है कि किसी निजी संस्था का बायोडायवर्सिटी पार्क बनाना पूरी तरह से बेतुका है.
बायोडायवर्सिटी पार्क कोई निजी संस्था नहीं बना सकती है. अगर ये पार्क बनना है, तो डीडीए बनाएगी. ये किसी के बाप के जमीन नहीं है. डीडीए ने पहले से पार्क डिक्लेयर कर रखा है.
आयोजन की तैयारी में सेना के इस्तेमाल के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ये अत्यंत सोचनीय बात है कि निजी कार्यक्रमों में सेना की तैनाती की गई है.
पूर्व विधायक को फोन पर धमकी
संदीप दीक्षित कहते हैं कि किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें बांटने के लिए कपड़े और पैसे बांटे गए हैं. इसके साथ ही पूर्व विधायक को भी फोन पर धमकी मिली है, ताकि वे किसानों की आवाज बुलंद न करें.
किसानों को बांटने के लिए पैसे और कपड़ों के प्रलोभन दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही पटपड़गंज के पूर्व कांग्रेसी विधायक अनिल कुमार को फोन पर धमकी मिली है.संदीप दीक्षित, कांग्रेस नेता
प्रभावित किसानों ने द क्विंट से बात करते हुए कहा कि आज सुबह दिल्ली पुलिस कुछ प्रदर्शनकारियों को अपने साथ ले गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)