ADVERTISEMENTREMOVE AD

SC की कमेटी से अलग हुए भूपिंदर मान, बोले- किसानों के साथ खड़ा हूं

सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर गठित की है कमेटी

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कृषि कानूनों और उनके खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 4 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. लेकिन कमेटी का ऐलान होते ही सदस्यों को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे. इसी सब के बीच अब सुप्रीम कोर्ट की इस कमेटी के एक सदस्य भूपिंदर सिंह मान ने अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि किसान यूनियन और लोगों के बीच जो आशंकाएं चल रहीं हैं, उनके चलते वो कमेटी से अपना नाम वापस ले रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान होने के नाते- समझता हूं भावनाएं

भूपिंदर सिंह मान ने इसके लिए एक चिट्ठी के जरिए अपना बयान जारी किया है. उन्होंने इसमें लिखा है कि वो सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देते हैं कि उन्हें किसानों से बातचीत करने के लिए 4 सदस्यीय कमेटी में शामिल किया गया. उन्होंने आगे लिखा,

“लेकिन एक किसान और संगठन का नेता होने के नाते मैं किसानों की भावनाओं को समझता हूं. किसान संगठनों और आम लोगों की भावनाओं को देखते हुए मैं किसी भी पद का त्याग करने के लिए तैयार हूं. मैं पंजाब और देश के किसानों के हितों का बलिदान नहीं होने दूंगा. मैं कमेटी से खुद को अलग कर रहा हूं और हमेशा अपने किसानों और पंजाब के साथ खड़ा हूं.”
भूपिंदर सिंह मान
0

नाम सामने आने के बाद शुरू हुआ था विवाद

भूपिंदर सिंह मान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्हें कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन को लेकर बनाई गई कमेटी में शामिल किया था. लेकिन उनका नाम सामने आते ही तमाम तरह की बातें शुरू हो गईं, किसानों ने कहा कि मान पहले से ही सरकार और कानूनों के समर्थक रहे हैं. विपक्ष ने भी उनके पुराने पोस्ट और बयानों को शेयर करना शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने बनाई चार लोगों की कमेटी

बता दें कि सरकार और किसानों के बीच हुई 8 दौर की बातचीत बेनतीजा रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी. साथ ही कमेटी बनाने का ऐलान किया. कमेटी में खेती-किसानी से जुड़े एक्सपर्ट - कृषि वैज्ञानिक अशोक गुलाटी, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अनिल धनवट और बीकेयू नेता भूपिंदर सिंह मान को शामिल किया गया.

लेकिन कमेटी के ये चारों नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर इनके पुराने बयान और पोस्ट शेयर होने लगे. बताया गया कि चारों लोग पहले से ही कृषि कानूनों के समर्थन में बोलते और लिखते आए हैं. किसानों ने भी कहा कि सभी सरकार के कानूनों के समर्थक हैं.

कमेटी बनने के कुछ ही घंटे बाद चार सदस्यों में से एक अनिल घनवट ने बयान जारी करते हुए साफ कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करने बजाय उनमें संशोधन किया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि आंदोलनकारी किसान नेताओं को कमेटी के साथ काम करके अपनी बात रखनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों ने कमेटी को किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने भले ही बातचीत के लिए कमेटी बनाई है, लेकिन किसान इसे ठुकरा चुके हैं. किसानों का कहना है कि वो कमेटी के सामने बातचीत के लिए पेश नहीं होंगे. वो सिर्फ सरकार से बातचीत करना चाहते हैं, क्योंकि वो कृषि कानूनों को लेकर आए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि कमेटी में शामिल होने का मतलब किसानों की तमाम मांगों को ठंडे बस्ते में डालना है.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कमेटी अगले 10 दिनों में पहली बैठक करे, इसके अलावा दो महीने में पूरी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल गेंद किसानों के पाले में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें