ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंसा पर बोले टिकैत- सियासी दलों के लोग कर रहे गड़बड़ी

किसानों के प्रदर्शन में बवाल को लेकर किसान नेताओं ने जारी किए मैसेज, प्रदर्शन को शांतिपूर्ण रखने की अपील

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 2 महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला. लेकिन इस ट्रैक्टर मार्च के दौरान कई प्रदर्शनकारी तय रूट से अलग निकल गए और पुलिस से जमकर झड़प हुई. हालात ये हो गए कि किसानों ने लाल किले पर पूरी तरह अपना कब्जा कर लिया. कई जगह पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. अब इस पूरे मामले को लेकर किसान नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान नेताओं ने जारी किए मैसेज

किसानों और पुलिस के बीच हुए समझौते को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया, जिसके बाद कई जगह पुलिस और किसानों के बीच तीखी झड़प हुई. इस तमाम बवाल के बाद किसान नेताओं पर आरोप लगने शुरू हो गए, कहा गया कि ट्रैक्टर मार्च के बहाने किसान नेताओं ने दिल्ली में बवाल करवाया.

इन्हीं आरोपों को लेकर अब किसान नेता मीडिया के जरिए या फिर खुद अपने ट्विटर हैंडल से मैसेज जारी कर रहे हैं. साथ ही किसानों से अपील की जा रही है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली से बाहर निकल जाएं.

0

अफवाहों से दूर रहें किसान- यादव

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और किसान नेता योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि,

“पुलिस और मीडिया की तरफ से जो जानकारी मिल रही है, उससे पता चला कि किसान बैरिकेड तोड़ रहे हैं और दिल्ली के दूसरे इलाकों में किसान आ गए हैं. मैं कहना चाहता हूं कि अब तक कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ है, गोली चलने का तो सवाल ही नहीं है. ये पूरी तरह से अफवाह है, इस पर ध्यान न दें. अफवाह से नुकसान होता है. जो रूट संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया है, उसी पर रहिए. उससे अलग होने का कोई फायदा नहीं है. किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे तभी हम जीतेंगे. अगर शांति टूटी तो हमारी ताकत टूटेगी.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यादव ने कहा कि, "ऐसा कुछ भी नहीं करें, जिससे किसान आंदोलन की बदनामी हो. देश के किसान आंदोलन की पूरी इज्जत आपके हाथ में है. मेरी व्यक्तिगत और किसान मोर्चा की तरफ से अपील है कि शांति बनाए रखें."

राकेश टिकैत का दावा- हो चुकी है आरोपियों की पहचान

किसान नेता राकेश टिकैत ने इस पूरी घटना को लेकर कहा कि, "हमें पता है कि कौन वो लोग हैं जो इस आंदोलन में बाधा डालना चाहते हैं, जो तोड़फोड़ कर रहे हैं. कुछ राजनीतिक पार्टी के लोग जानबूझकर आंदोलन को कमजोर करना चाहते हैं. उन लोगों की पहचान हो चुकी है. हम पूरे मामले को देख रहे हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×