ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों के समर्थन में उतरा गुलाबी गैंग, पुलिस से बहस- वीडियो वायरल

गुलाबी गैंग की महिलाएं ट्रैक्टर लेकर किसानों के समर्थन में उतरीं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर मार्च बुलाया था. जो दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक भी हो गया. लेकिन इस ट्रैक्टर मार्च को देशभर के कई राज्यों से समर्थन मिला और कई संगठनों ने इसमें हिस्सा लिया. इसी बीच महिलाओं के हकों के लिए लड़ने और जागरुकता फैलाने वाले गुलाबी गैंग की महिलाओं ने भी किसानों को अपना समर्थन दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रैक्टर पर सवार होकर निकलीं गुलाबी गैंग की महिलाएं

गुलाबी गैंग की कई महिलाएं किसानों के समर्थन में खुद ट्रैक्टर लेकर निकल पड़ीं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के बुंदेलखंड में इस महिला संगठन ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस दौरान गुलाबी गैंग की महिलाएं ही ट्रैक्टर पर सवार दिखीं.

हालांकि ट्रैक्टर मार्च के दौरान पुलिस ने गुलाबी गैंग की महिलाओं को रोक लिया. जिसके बाद महिलाओं और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस भी हुई.

इस दौरान गुलाबी गैंग की महिलाओं ने पुलिस से कहा कि अगर उन्हें इजाजत नहीं दी जाएगी तो वो वहीं बैठ जाएंगीं. उन्होंने पुलिस से कहा कि हमें अपनी आवाज रखने का पूरा हक है.
0

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा वीडियो

गुलाबी गैंग महिलाओं के हितों के लिए लड़ने के लिए मशहूर है, इसीलिए इस महिला संगठन की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. अब किसानों के समर्थन में उतरने और पुलिस से बहस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लोग इसे शेयर और रीट्वीट कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×