ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेरर फाइनेंसिंग रोकने में पाक फिर फेल,ग्रे लिस्ट से नहीं हटेगा नाम

एफएटीएफ मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फाइनेंसिंग और इससे जुड़े खतरों को रोकने के लिए बना अंतरराष्ट्रीय संगठन है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF ने पाकिस्तान को फिर ग्रे लिस्ट में रखा है. इंटरनेशनल टेरर फाइनेंसिंग पर नजर रखने वाला संगठन FATF मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग रोकने में पाकिस्तान की ओर से उठाए कदमों से संतुष्ट नहीं है. लिहाजा पाकिस्तान की ग्रेडिंग नहीं सुधारी गई है. अगर पाकिस्तान 'ग्रे' या 'डार्क ग्रे' लिस्ट में ही रहा तो उसे आईएमएफ से आर्थिक मदद मिलना बेहद मुश्किल हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पेरिस में FATF की बैठक के मौजूदा सत्र में कहा गया कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की फाइनेंसिंग रोकने में नाकाम रहा है. टेरर फाइनेंसिंग रोकने के लिए इसे 27 कदम उठाने को कहे गए थे, उनमें से वह सिर्फ पांच ही उठा पाया है. इन दोनों संगठनों ने भारत में कई आतंकी हमलों की साजिश रची है.

इससे पहले FATF ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी थी. FATF ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा था कि कि वो फरवरी 2020 तक पूरा एक्शन प्लान लागू करे. अगर पाकिस्तान इसमें नाकाम रहता है, तो FATF उस पर कार्रवाई करेगा. एक्शन प्लान पूरा नहीं करने पर उसे ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है.

एफएटीएफ मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फाइनेंसिंग और इससे जुड़े खतरों को रोकने के लिए बना अंतरराष्ट्रीय संगठन है. इसकी स्थापना 1989 में हुई थी. डॉन न्यूज के मुताबिक पेरिस में हुई एफएटीएफ की बैठक में कहा गया कि पाकिस्तान ने मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग रोकने के लिए कदम उठाए हैं. लेकिन ये पर्याप्त नहीं हैं. उसे टेरर फाइनेंस खत्म करने के लिए और कोशिश करनी होगी. उसे फरवरी 2020 तक इस संगठन के ग्रे लिस्ट में रखा जाएगा. 

भारत ने उठाया था हाफिज सईद का मामला

डॉन न्यूज के मुताबिक एफएटीएफ की पेरिस में हुई बैठक में पाकिस्‍तान के आर्थिक मामलों के मंत्री हम्‍माद अजहर ने कहा कि उनके देश ने टेरर फाइनेंसिंग को रोकने के लिए तय 27 मानकों में 20 को लागू कर दिया था. चीन, तुर्की और मलयेशिया ने पाकिस्‍तान की ओर से उठाए गए कदमों की तारीफ की. एफएटीएफ की ब्‍लैक लिस्‍ट से बचाने के लिए पाकिस्‍तान को तीन देशों के समर्थन की जरूरत थी, जो उसे इन तीनों देशों के तौर पर मिल गया. बैठक में भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद फ्रीज अकाउंट से पैसे निकालने की मंजूरी दे दी थी. लिहाजा पाकिस्‍तान को ब्‍लैक लिस्‍ट में डाला जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- आतंक पर FATF की काली सूची से बचा पाकिस्तान,ग्रे लिस्ट में रहेगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×