ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA:बिजनौर में पुलिसवालों पर हत्या-दंगा का केस,युवक की हुई थी मौत

परिवार वालों के मुताबिक  सुलेमान मस्जिद से नमाज अदा कर लौट रहा था, इसी दौरान पुलिस वालों ने उसे पकड़ा था

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिजनौर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों में मोहम्मद सुलेमान नाम के लड़के की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कांस्टेबल मोहित समेत 6 पुलिस वालों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इनमें स्टेशन हाउस मास्टर (एसएचओ) राजेश कुमार सोलंकी भी शामिल हैं. घटना नाहातौर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें यह पहला मामला है जब उत्तरप्रदेश पुलिस ने माना है कि उनकी गोली से किसी शख्स की प्रदर्शन के दौरान मौत हुई है. बिजनौर पुलिस के एसपी संजीव त्यागी ने पुष्टि की है कि कांस्टेबल मोहित की गोली से सुलेमान की मौत हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि मोहित ने ‘’आत्मरक्षा’’ में गोली चलाई.

UPSC की तैयारी कर रहा था सुलेमान

बता दें सुलेमान दिल्ली के पास नोएडा में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. वह वहां अपने मामा के यहां रहता था. सुलेमान का ग्रेजुएशन का आखिरी साल था. हाल ही में वह बुखार से पीड़ित हो गया था, जिसके बाद वह नाहातौर वापस आ गया था.

सुलेमान के घर वालों का कहना है कि वो मस्जिद में नमाज अदा करने गया था. जब वह लौट रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस इसके बाद सुलेमान को मदरसे के पास एक गली में ले गई और वहां उसे गोली मार दी.

जिन पुलिस वालों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उनके नाम हैं- आउटपोस्ट इंचार्ज आशीष तोमर, एसएचओ राजेश कुमार सोलंकी, कांस्टेबल मोहित कुमार और तीन अन्य के नाम अज्ञात हैं. इन पर धारा 302 (हत्या), धारा 147 (दंगा), धारा 148 (घातक हथियारों के साथ दंगा) और धारा 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, भोपाल, इलाहाबाद समेत तमाम छोटे-बड़े शहरों में प्रदर्शन हुए हैं.

सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×