ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरीदाबाद के प्राइवेट स्कूल में लगी आग, 2 बच्चों और एक महिला की मौत

आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में फरीदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में शनिवार को आग लग गई. इस हादसे में स्कूल संचालक की पत्नी और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. घटना सुबह 7 बजे की है और अब आग पर काबू पा लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 7 बजे डबुआ के एएनडी कॉन्वेंट स्कूल की इमारत में अचानक आग लग गई. इस स्कूल के नीचे कपड़ों का एक गोदाम था. आग इसी गोदाम में लगी थी, जिसने ऊपरी मंजिल पर बने स्कूल को भी अपनी चपेट में ले लिया. गोदाम में आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है.

0
आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है
आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है.
(फोटो: ANI)

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग शनिवार सुबह लगी. उन्होंने जैसे ही देखा कि गोदाम में आग लग गई है तो पहले उन्होंने खुद आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग तेज हो गई. कुछ देर बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं.

फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में स्कूल संचालक की पत्नी और उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई. महिला नीता के पति विशाल ने नीचे कपड़े की दुकान खोल रखी थी और महिला ऊपरी मंजिल में स्कूल चलाती थी. उनके दो बच्चे भी इन्हीं के साथ इसी फ्लोर पर रहते थे.

बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टियां चल रही हैं ऐसे में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल में नहीं थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें