दिवाली से पहले पटाखा फैक्ट्रियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने की वजह से हादसों की खबर आने लगी है. ताजा मामला झारखंड और पश्चिम बंगाल का है जहां पर पटाखों की फैक्टरी में आग से बड़ा हादसा हुआ है.
झारखंड के कुमारडु में हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 25 से ज्यादा लोग घायल भी हैं.
एक महिला समेत आठ लोगों की जलकर मौत
खबर के मुताबिक तीन मंजिला मकान में पटाखे बनाने का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक आग लग गई. इस दौरान गैस सिलिंडर भी फट गया जिससे आग और फैल गई. इसमें एक महिला समेत आठ लोगों की जलकर मौत हो गई है.
आग बुझाने में फायरब्रिगेड के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
पश्चिम बंगाल में भी पटाखा फैक्ट्री में आग
वहीं, पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना जिले के अमदंगा में भी पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 20 लोगों के घायल होने की खबर है.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)