ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

लखनऊ के 2 होटलों में आग, 5 की मौत

लखनऊ के होटल विराट इंटरनेशनल में ये आग 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • लखनऊ के दो होटलों में आग
  • एक होटल से दूसरे होटल में फैली आग
  • 5 लोगों की मौत
  • मरने वालों में 3 पुरुष, 1 महिला, 1 बच्ची
  • 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया
12:01 PM , 19 Jun

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह दो होटलों में आग लग गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 3 पुरुष, एक महिला और 1 बच्ची शामिल हैं. जबकि 8 घायलों को पास के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विराट इंटरनेशनल नाम के होटल में सुबह आग लगी. ये होटल चारबाग रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी है. इसस होटल में लगी आग जल्द ही उससे सटे एसएसजे इंटरनेशनल होटल में भी फैल गई.

लखनऊ के आईजी एस पांडे ने बताया कि होटल से 50 लोगों को बचाया गया है. हादसे के बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 दमकल गाड़ियों मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मिलकर बचाव का काम शुरू किया. आग बुझाने में करीब 2 घंटे का वक्त लगा.

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग से लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया. 
लखनऊ के होटल विराट इंटरनेशनल में ये आग 
अस्पताल में भर्ती एक घायल महिला
(फोटो: Screenshot)

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक तेज धमाके के बाद हादसा हुआ और फिर आग लग गई. धीरे-धीरे आग बढ़ती गई और कुछ लोग इस आग की चपेट में आ गए. हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना से लोगों की भीड़ उमड़ गई और करीब 1 किलोमीटर का लंबा जाम भी लग गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 19 Jun 2018, 12:01 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×