दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज पहली बार देश के लोगों से मन की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी करीब 4 महीने के बाद लोगों से मन की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी ने पिछले कार्यकाल में 24 फरवरी को आखिरी बार देश के लोगों से मन की बात की थी. उसी दिन पीएम मोदी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा था कि अब वो लोगों से मई के आखिरी हफ्ते में बात करेंगे. हालांकि पीएम मोदी ने 30 मई को पीएम पद की शपथ ली थी, इसलिए मन की बात में एक महीने की देरी हो गई.
पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’
दूसरे कार्यकाल में पहली बार करेंगे ‘मन की बात’
आखिरी बार 24 फरवरी को PM ने की थी ‘मन का बात’
30 मई को मोदी ने ली थी पीएम पद की शपथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
आपके विश्वास से दोबारा पीएम बना: मोदी
पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के आखिरी मन की बात का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने जब आपसे कहा था कि मैं मई के आखिरी हफ्ते दोबारा आपसे बात करने आऊंगा, तो कुछ लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था, लेकिन मेरा आत्मविश्वास था, मुझे आप लोगों पर विश्वास था कि आप मुझे दोबारा चुनेंगे.
लोग मन की बात को कर रहे थे मिस: पीएम मोदी
अपने दूसरे कार्यकाल के पहले मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम से लोगों का काफी जुड़ाव रहा है, लोगों ने 4 महीने तक इस कार्यक्रम को काफी मिस किया. लोग मुझे लिखते थे कि वो किस तरह इसका इंतजार कर रहे थे. चुनाव की आपाधापी में व्यस्तता तो ज्यादा थी, लेकिन मन की बात का मजा ही गायब था, एक कमी महसूस कर रहा था. हम 130 करोड़ देशवासियों के स्वजन के रूप में बातें करते थे.