लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर विपक्ष को ढेर कर दिया. 2014 में मोदी लहर के दम पर 282 सीट जीतने वाली बीजेपी ने इस बार वो आंकड़ा भी पार कर लिया. मोदी लहर का फायदा इस बार भी बीजेपी के कई ऐसे उम्मीदवारों को मिला, जो हाल ही में राजनीति में उतरे और अपना पहला चुनाव लड़ रहे थे.
बॉलीवुड स्टार सनी देओल, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, रवि किशन समेत कई सेलिब्रिटी उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की.
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी की टिकट पर लड़ रहे गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी को इस मुकाबले में हराकर जीत दर्ज की. जीत के बाद गंभीर ने ट्वीट कर लवली और आतिशी पर निशाना भी साधा.
गंभीर ने ट्वीट कर लिखा-
“न तो ये ‘लवली’ कवर ड्राइव है और न ही ‘आतिशी’ बल्लेबाजी. ये सिर्फ बीजेपी की ‘गंभीर’ विचारधारा है, जिसे लोगों ने समर्थन दिया. बीजेपी और दिल्ली बीजेपी के साथियों का शुक्रिया. हम जनता की पसंद को असफल नहीं होने देंगे.”
इसके बाद गंभीर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ‘गंभीर’ वार किया और कहा कि जल्द ही वो दिल्ली में अपनी सत्ता भी खो देंगे.
“इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने अपना जमीर और ईमान खोया है, 8 महीने में अपनी सत्ता खोएगा ! जितना कीचड़ AAP ने दिल्ली में फैलाया है, उतना ही ‘कमल’ दिल्ली में खिलेगा !!”गौतम गंभीर, बीजेपी
वहीं गंभीर की इस जीत पर कई आतिशी ने उन्हें शुभकामनाएं दी और पूर्वी दिल्ली के विकास के लिए पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया.
“गौतम गंभीर को बधाई! पूर्वी दिल्ली की जनता ने आप पर अपना भरोसा जताया है. पूर्वी दिल्ली की जनता की भलाई के लिए मैं हमेशा सहायता और सहयोग के लिए उपलब्ध रहूंगी. आपको शुभकामनाएं”आतिशी, AAP
गंभीर की जीत पर उनके पूर्व साथी क्रिकेटरों ने भी खुशी जताई. वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, शिखर धवन समेत कई क्रिकटरों ने ट्वीट कर गंभीर को बधाई दी.
खेल जगत के कई बड़े नामों ने इस विशाल जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को भी बधाईयां दीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)