ADVERTISEMENT

भूषण के खिलाफ अवमानना केस की निंदा, पूर्व जजों ने जारी किया बयान

स्टेटमेंट पर साइन करने वालों में रिटायर्ड जज, पूर्व सिविल सर्वेंट, लेखक और वकील शामिल हैं

Published
भारत
2 min read
भूषण के खिलाफ अवमानना केस की निंदा, पूर्व जजों ने जारी किया बयान
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ कंटेम्प्ट प्रोसीडिंग शुरू करने की निंदा करते हुए 131 लोगों ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. इन लोगों में रिटायर्ड जज, पूर्व सिविल सर्वेंट, लेखक और वकील शामिल हैं. स्टेटमेंट में कहा गया, "भूषण समाज के कमजोर तबके के लोगों के अधिकारों के लिए बिना रुके लड़ते आए हैं और उन्होंने अपना पूरा करियर ऐसे लोगों को मुफ्त लीगल सेवा देने में बिता दिया, जो न्याय नहीं मांग सकते थे."

ADVERTISEMENT

इस स्टेटमेंट पर साइन करने वालों में पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज मदन लोकुर, दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एपी शाह, वरिष्ठ वकील जैसे कि इंदिरा जयसिंह, आनंद ग्रोवर और गोपाल शंकरनारायण, स्वतंत्रता सेनानी जीजी पारिख, लेखक अरुंधती रॉय, कई प्रोफेसर और पूर्व सिविल सर्वेंट शामिल हैं.

पिछले कुछ सालों में सुप्रीम कोर्ट पर गंभीर सवाल उठे हैं कि संविधान ने जो उसकी भूमिका सरकारी ज्यादतियों और लोगों के अधिकारों के हनन पर एक रोक की तरह काम करने की निर्धारित की थी, उसमें वो हिचक रहा है. ये सवाल समाज के हर तबके से उठे हैं. इनमें मीडिया, अकादमिक, सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशंस, लीगल काम से जुड़े लोग और खुद सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा और रिटायर्ड जज शामिल हैं.  
स्टेटमेंट में कहा गया

'खुली और पारदर्शी' बातचीत

स्टेटमेंट में सुप्रीम कोर्ट के 'लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के संकट में समय से हस्तक्षेप न करने की अनिच्छा' पर हुई आलोचना का भी जिक्र है. इस स्टेटमेंट में सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई कि वो इन चिंताओं को देखें और 'पब्लिक से खुले और पारदर्शी तरीके से बातचीत' करे.

प्रशांत भूषण ने इन्हीं कुछ चिंताओं को अपने ट्वीट में जाहिर किया था और इसके खिलाफ कंटेम्प्ट प्रोसीडिंग शुरू करना आलोचना को दबाने की कोशिश लगता है.  
प्रशांत भूषण के खिलाफ कंटेम्प्ट प्रोसीडिंग की निंदा करता स्टेटमेंट  
ADVERTISEMENT

बिना किसी डर के पब्लिक डिस्कशन

स्टेटमेंट पर साइन करने वालों ने अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट खुले और बिना डर के पब्लिक डिस्कशन के लिए तैयार रहे. इन लोगों ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे लोकतंत्र में क्रिमिनल कंटेम्प्ट अपराध के तौर पर निरर्थक हो चुका है.

भूषण के खिलाफ कंटेम्प्ट प्रोसीडिंग शुरू करने के फैसले पर दोबारा विचार की बात कहते हुए बयान में लेट वरिष्ठ वकील विनोद बोबडे का एक स्टेटमेंट दिया गया है. विनोद मौजूदा CJI एसए बोबडे के बड़े भाई थे.

हम ऐसी स्थिति का समर्थन नहीं कर सकते जिसमें नागरिक जजों के रवैये की कोर्ट या कोर्ट के बाहर आलोचना करने पर कंटेम्प्ट से डरते हों. 
विनोद बोबडे का एक स्टेटमेंट 

सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को प्रशांत भूषण के खिलाफ उनके कुछ ट्वीट्स पर खुद ही संज्ञान लेते हुए कंटेम्प्ट प्रोसीडिंग शुरू कर दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×