ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोते हुए बोली रेप पीड़िता-मां ने पूर्व मंत्री प्रजापति से लिए पैसे

गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप के आरोप वापस लेने वाली की बेटी ने कहा उसे मारने की कोशिश हो रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी में समाजवादी पार्टी सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप के आरोप वापस लेने वाली महिला की बेटी ने कहा है कि इसके लिए उसने करोड़ों रुपये लिए थे. महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि दोनों मां-बेटी के साथ रेप किया गया था, लेकिन उसकी मां ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से करोड़ों रुपये लेकर कोर्ट में अपना बयान बदल दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार हुए थे प्रजापति

आरोप के मुताबिक लड़की और उसकी मां का गायत्री प्रजापति और उनके साथियों ने कथित तौर पर रेप किया था. प्रजापति को मार्च 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया गया था. लड़की ने बुधवार की रात सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर बयान दिया था. वीडियो में उसे रोते हुए और डरा हुआ देखा जा रहा था.वह बोल रही थी कि वह सिर्फ पीड़िता नहीं है, बल्कि एक गवाह भी है और उसकी जान को खतरा है.

लड़की ने कहा कि आरोपी पूर्व मंत्री बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हैं, जहां से वह आसानी से अपने लोगों से मिल सकते है. उसने कहा कि काले शीशे वाली एक कार में कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने जुलाई में प्रयागराज में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में आवेदन पत्र दर्ज कर अपना बयान वापस ले लिया था. लड़की की मां ने कोर्ट में अपना बयान बदलते हुए कहा कि पूर्व मंत्री ने नहीं बल्कि उनके दो साथियों ने उसका रेप किया था.

महिला को घर और नौकरी देने का वादा किया था

महिला ने इससे पहले 2014 में दावा किया था कि प्रजापति ने नौकरी और एक घर देने के बहाने उसे लखनऊ बुलाया था और वहां अपने साथियों के साथ उसका रेप किया था. उसने कहा था कि आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी का भी रेप किया है और इसका एक वीडियो बनाया था, और उसे ब्लैकमेल करता रहता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उसने तब आरोप लगाया था कि उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई और अंत में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रजापति और उनके साथियों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी गायत्री प्रजापति अखिलेश सरकार की अगुआई वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में 2012 से 2017 तक मंत्री थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×