BHU के वाइस चांसलर गिरीश चंद्र त्रिपाठी छुट्टी पर चले गए हैं. अब उनकी जगह रजिस्ट्रार नीरज त्रिपाठी कार्यकारी वाइस चांसलर बन गए हैं.
पीटीआई के मुताबिक जीसी त्रिपाठी ने नीरज त्रिपाठी को चार्ज दे दिया है. नीरज, परमानेंट वीसी की नियुक्ति तक पद पर रहेंगे. मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की पुष्टि भी की है.
गिरीश चंद्र त्रिपाठी का कार्यकाल 30 नवंबर तक था. नए वीसी के आवेदन के लिए मंत्रालय पहले ही विज्ञापन जारी कर चुका है.
पिछले दिनों हुए हंगामे को बाद रेक्टर ओंकारनाथ को इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद रोयोना सिंह को रेक्टर बनाया गया है.
BHU में हुआ था हंगामा
एचयू में विवाद छात्राओं की सुरक्षा को लेकर शुरू हुआ. 21 सितंबर को आर्ट्स की एक छात्रा से कैंपस में छेड़छाड़ हुई थी. छात्रा की शिकायत के बावजूद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इसके बाद, 22 सितंबर को छात्राओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. 23 सितंबर को कुलपति आवास का घेराव करने जा रही छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
इसके बाद पूरे देश भर में छात्राओं के समर्थन में प्रदर्शन हुए थे. मामले पर न्यायिक जांच भी बिठाई गई. बनारस के पुलिस कमिश्नर ने भी अपनी रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी प्रशासन को दोषी ठहराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)