ADVERTISEMENTREMOVE AD

यौन उत्पीड़न का आरोप लगा, Genpact के सीनियर अधिकारी ने सुसाइड किया

पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट, मृतक ने सुसाइड नोट में बताई खुदकुशी की वजह 

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोएडा के सेक्टर 137 स्थित  जेनपैक्ट इंडिया के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट स्वरूप राज ने खुदकुशी कर ली है. उन पर उनके दफ्तर की दो महिला कर्मचारियों ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. ऑफिस की इंटरनल जांच के बाद  स्वरूप राज को सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने घर पर खुदकुशी कर ली.

पुलिस के मुताबिक, रात करीब 11.30 बजे एक कंपनी में काम करने वाली उनकी पत्नी घर पहुंची तो स्वरूप फंदे पर लटके हुए थे. इसके बाद पत्नी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. नोएडा पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो बेकसूर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपों की वजह से कंपनी ने कर दिया था सस्पेंड

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से गुरुग्राम निवासी स्वरूप राज जेनपैक्ट इंडिया में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम कर रहे थे. उन पर कंपनी की दो महिला कर्मचारियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसकी जांच चल रही है.

कंपनी ने जांच पूरी होने तक मंगलवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया था और कंपनी का लैपटॉप और आईकार्ड जमा करा लिया था. स्वरूप को एचआर की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया था कि वह जांच पूरी होने तक कंपनी के किसी भी काम में हिस्सा नहीं ले सकते.

0

दोस्त को फोन कर कही थी ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के कर्मचारियों ने बताया है कि दो दिन पहले ही एक पार्टी हुई थी, जिसमें कंपनी के कई अधिकारी शामिल हुए थे. स्वरूप काफी खुश मिजाज और जिम्मेदार इंसान थे. यही वजह रही कि जब उन पर आरोप लगे तो वह परेशान हो गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को भी उन्होंने अपने एक दोस्त को फोन किया था. स्वरूप ने फोन पर अपने दोस्त से कहा था कि कंपनी उन्हें बाहर निकालने का कोई बहाना ढूंढ रही है. जब दोस्त ने कहा कि तुम यह बात अपनी पत्नी को बताओ तो स्वरूप ने जवाब दिया कि वह ऑफिस में होगी, अभी फोन करना ठीक नहीं है. यह कहते हुए स्वरूप घर चले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुसाइड नोट में क्या लिखा है?

सूरजपुर पुलिस थाने के एसएचओ मुनीश चौहान के मुताबिक, पुलिस को मौके से पत्नी के नाम लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है.

सुसाइड नोट में स्वरूप ने लिखा है , ‘आज मैं दुनिया छोड़ना चाहता हूं. आपको बताना चाहता हूं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं. कंपनी में लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे हैं. मुझ पर यकीन करना. अगर मैं जांच में निर्दोष भी साबित हुआ तो भी लोग मुझे शक की नजरों से देखेंगे. कंपनी में फिर किस मुंह से जाऊंगा.’

कंपनी ने स्वरूप राज के सस्पेंशन लेटर में लिखा है - ऑफिस में यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच होने तक वह दफ्तर में कोई काम नहीं कर सकते.

दो साल पहले ही हुई थी शादी

स्वरूप राज हरियाणा के रहने वाले थे. दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और वह परिवार के साथ नोएडा के 137 सेक्टर में रहते थे. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने साल 2007 में बतौर प्रोसेस डेवलेपर जेनपेक्ट में नौकरी ज्वॉइन की थी. हाल ही में उनका असिस्टमेंट वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट पर प्रमोशन हुआ था.

जेनपेक्ट के प्रवक्ता ने स्वरूप के निलंबन की पुष्टि की है. कंपनी के प्रवक्ता ने स्वरूप की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था. जांच होने तक उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था. पुलिस के मुताबिक, उन्हें स्वरूप के परिवार से अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×