ADVERTISEMENTREMOVE AD

जर्मनी और फ्रांस ने WHO की अपील को खारिज कर कहा- कोविड बूस्टर देना जारी रखेंगे

COVID Vaccine Shortage| WHO ने वैक्सीन की कमी के चलते तीसरी डोज रोकने की दी थी सलाह

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैक्सीन की कमी के चलते फिलहाल कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराक (COVID 19 Booster Vaccine) पर रोक लगाने की अपील की थी, जिसे ना मानते हुए जर्मनी और फ्रांस ने फैसला लिया है कि सितंबर से COVID-19 वैक्सीन बूस्टर खुराक को जारी रखेगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि गरीब और अमीर देशों के बीच टीकाकरण मे काफी अंतर है.

WHO ने कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक पर पर फिलहाल रोक लगाने की अपील करते हुए कहा कि, आज देश सिर्फ अपने नागरिकों को डेल्टा संस्करण से बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस के राष्ट्रपति ने दी जानकारी

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि,

"फ्रांस सितंबर से बुजुर्गों और कमजोर लोगों के लिए तीसरी COVID-19 वैक्सीन खुराक देने पर काम कर रहा है."

मैक्रों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखते हुए कहा कि, "तीसरी खुराक की जरूरत होगी, सभी के लिए तो नहीं पर कमजोर और बुजुर्गों के लिए यह बेहद जरुरी है."

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जर्मनी सितंबर से बुजुर्गों और नर्सिंग होम में रहने वाले और इम्युनोकॉप्रोमाइज्ड रोगियों को बूस्टर देना शुरू करेगा.

WHO के प्रमुख ने अपील करते हुए कहा था कि, कम से कम सितंबर के अंत तक वैक्सीन बूस्टर को रोकने की जरूरत है. उनका कहना है कि COVID-19 वैक्सीन बूस्टर खुराक को इस महामारी में सबके लिए प्रयोग में लाया जाना चाहिए पर अब तक इसका लाभ अमीर देशों में संकुचित कर दिया गया है.

0
"मै अपने लोगों को डेल्टा संस्करण से बचाने के लिए सभी सरकारों की चिंता को समझता हूं. लेकिन हम उन देशों को स्वीकार नहीं कर सकते हैं जो पहले से ही वैक्सीन की वैश्विक आपूर्ति का अधिक उपयोग कर चुके हैं और आगे भी कर रहे हैं"
टेड्रोस अदनोम घेबियस, डब्ल्यूएचओ प्रमुख

जर्मनी ने भी तीसरे टीके की कही बात 

जर्मनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह गरीब देशों को कम से कम 30 मिलियन वैक्सीन खुराक दान करेगा.

"हम जर्मनी के कमजोर समूहों को तीसरा टीकाकरण प्रदान करना चाहते हैं और साथ ही दुनिया में अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण का समर्थन करना चाहते हैं"
जर्मनी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैक्रों सरकार फ्रांस के टीकाकरण कार्यक्रम को आगे बढाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि देश सरकार की COVID नीतियों के विरोध में वायरस और सड़क प्रदर्शनों की चौथी लहर का सामना कर रहा है.

फ्रांस और जर्मनी ने अब तक COVID-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक 65.5% और 62% संबंधित आबादी को दी है, जिसमें 49% फ्रेंच और 53% जर्मन पूरी तरह से टीका लगा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
https://hindi-thequint-com.cdn.ampproject.org/v/s/hindi.thequint.com/amp/story/news/india/coronavirus-booster-shot-third-dose-frequently-asked-questions-covaxin-covishield?amp_js_v=a6&_gsa=1&usqp=mq331AQKKAFQArABIIACAw%3D%3D#aoh=16281700577968&referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com&_tf=From%20%251%24s&share=https%3A%2F%2Fhindi.thequint.com%2Fnews%2Findia%2Fcoronavirus-booster-shot-third-dose-frequently-asked-questions-covaxin-covishield

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×