ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव, घर में आइसोलेट

बता दें कि कोरोना से संक्रमण में कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां आ चुकी हैं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. वो होम आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान अपना काम घर से करते रहेंगे. प्रमोद सावंत ने बुधवार को जानकारी दी कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह होम आइसोलेशन में हैं. सावंत ने फेसबुक पोस्ट में लिखा,

मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, हालांकि मुझ में अभी तक उसके लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं, इसलिए मैंने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे लिखा, "मैं घर से ही अपना काम करना जारी रखूंगा और अपने कर्तव्यों का पालन करता रहूंगा, जो लोग मेरे निकट संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है". गोवा में अब तक संक्रमण से हुई 194 मौतों के साथ कुल 18,006 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं.

बता दें कि कोरोना से संक्रमण में कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां आ चुकी हैं. गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. फिलहाल वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं, वहीं उनसे पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वो डिस्चार्ज हुए. 

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में कोरोना के 78,357 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें 1045 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या 37,69,524 हो गई हैं, जिसमें एक्टिव केस 8,01,282 हैं और 29,019,09 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी तक कोरोना से 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के मरीज 38 लाख के करीब, 24 घंटे में 78,357 नए केस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×