ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीरी युवक को जीप से बांधने वाले मेजर गोगोई सम्मानित

मेजर लीतुल गोगोई को सेना प्रमुख के ‘कमेंडेशन कार्ड’ से सम्मानित किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर में पत्थरबाजों से बचने के लिए सेना की जीप पर एक शख्स को बांधने वाले मेजर लीतुल गोगोई को सम्मानित किया गया है. गोगोई को आतंकवाद विरोधी अभियान में निरंतर प्रयास करने के लिए सेना प्रमुख के ‘कमेंडेशन कार्ड' से नवाजा गया है.

53 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर गोगोई के लिए ये पुरस्कार उनकी कार्रवाई के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है. जबकि सेना ने कहा है कि इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी अंतिम चरण में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा-

मेजर लीतुल गोगोई को आतंकवाद विरोधी अभियान में निरंतर प्रयास करने के लिए सेना प्रमुख के ‘कमेंडेशन कार्ड’ से नवाजा गया है.

सेना के सूत्रों के मुताबिक मेजर गोगोई को सम्मानित करते हुए उनके प्रदर्शन समेत सभी कारणों और तथ्यों को ध्यान से देखा गया है. सूत्रों ने बताया कि मेजर गोगोई को पिछले सप्ताह सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की जम्मू कश्मीर यात्रा के दौरान सम्मानित किया गया.

इससे साफ संकेत मिलता है कि पथराव करने वालों से जवानों को बचाने के लिए शख्स को जीप से बांधने के उनके फैसले को सेना का समर्थन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×