ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोल्ड स्मगलिंग केस में जांच CMO तक भी आती है तो NIA आगे बढ़े: विजयन

विजयन ने कहा, “NIA एक कुशल एजेंसी है”

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल गोल्ड स्मगलिंग केस मामले में NIA मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश और दूसरे आरोपी संदीप नायर को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. 13 जुलाई को कोच्चि स्थित NIA कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों को आठ दिन NIA की कस्टडी में भेज दिया. केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कहा है कि अगर जांच मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) तक आती है, तो NIA को जांच पूरी करनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोल्ड समग्लिंग के इस मामले में केरल के सीएम के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर का भी नाम आया है. इस बारे में सीएम विजयन ने कहा कि शिवशंकर के आरोपी स्वप्ना सुरेश के साथ संबंध होने की खबर सामने आते ही उन्हें प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया था.

सरकार ने इन्क्वायरी के लिए कहा है, जिसमें पता किया जाए कि सुरेश आईटी विभाग में कैसे तैनात थीं. इसके अलावा शिवशंकर को निलंबित करने का और कोई कारण नहीं है. सरकार सिर्फ कल्पना के आधार पर एक्शन नहीं ले सकती.  
पिनरई विजयन, केरल के सीएम 

अब उचित कार्रवाई हो रही है: विजयन

केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कहा कि अब इस मामले में उचित कार्रवाई हो रही है और राज्य सरकार ने पूरा समर्थन दिया है. विजयन ने कहा, "NIA एक कुशल एजेंसी है. राज्य सरकार इस मामले में शामिल किसी को भी नहीं बचाएगी. NIA अपनी जांच जारी रखे."

गोल्ड समग्लिंग के पीछे जितने बड़े नाम हैं, उन्हें खुले में आना चाहिए. NIA ने बताया है कि पैसे से टेरर फंडिंग हुई है, ये बहुत गंभीर है. इसमें शामिल सभी को सजा मिलनी चाहिए. अगर जांच CMO तक आती है, तो NIA को जांच करनी चाहिए और सच का पता लगाना चाहिए. 
पिनरई विजयन, केरल के सीएम 
0

कौन हैं केस में आरोपी?

इस केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश बताई जा रही है. इसके अलावा पीएस सरीथ, यूएई में रहने वाला स्मगलिंग का अगुवा फाजिल फरीद और स्वप्ना सुरेश का दोस्त संदीप नायर भी आरोपी हैं. एनआईए के मुताबिक आरोपी दूर-दराज तक फैले एक स्मगलिंग रैकेट का हिस्सा हैं.

स्वप्ना सुरेश तिरुवनंतपुरम में UAE कांसुलेट की कर्मचारी रह चुकी है. वो 2016 से 2019 तक बतौर एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी काम करती थी. बाद में स्वप्ना ने प्राइस वाटहाउस कूपर लिमिटेड कंपनी ज्वाइन कर ली, इस प्राइवेट कंपनी के वो एक ऐसे प्रोजेक्ट में थी, जो केरल सरकार के इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के तहत आता था. 

वहीं आरोपी सरीथ भी UAE कांसुलेट का पूर्व कर्मचारी है. वहीं संदीप नायर एयर कार्गो एसोसिएशन ऑफ इंडिया इंडिया का मेंबर है और स्वप्ना का दोस्त बताया जा रहा है. इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व आईटी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी पर भी आरोप लग रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×