कोरोना वायरस को लेकर पिछले करीब 10 महीने से वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. भारत में भी अगले कुछ ही हफ्तों में वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो सकता है. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं. अब कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए सरकार ने पंजाब को चुना है. पंजाब के लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर की 5-5 जगहों पर ये ड्राई रन होगा. कोरोना वैक्सीन का ये ड्राई रन दो दिन 28 और 29 दिसंबर को होगा. जिसमें तमाम इंतजामों को परखा जाएगा.
ड्राई रन में तमाम पहलुओं की जांच
वैक्सीनेशन से पहले ड्राई रन इसलिए किया जा रहा है कि क्योंकि अगर कोई कमी रहती है तो इसमें पता चल जाएगी. साथ ही उसमें सुधार भी किया जा सकेगा. ड्राई रन बिल्कुल उसी तरह होगा, जिस तरह वैक्सीन लगाई जाएगी. इसमें सिर्फ लोगों को वैक्सीन नहीं दी जाएगी. लोगों का डेटा लिया जाएगा, उसे अपलोड किया जाएगा, माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेटमेंट और ऑनलाइन डेटा सिक्योर करने जैसी कई चीजों का परीक्षण होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)