गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है. इसी को लेकर पहले कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को निशाना बनाया और अब पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने.
हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए बीजेपी पर मेनिफेस्टो जारी न करने के लिए तंज कसा है.
हार्दिक ने ट्विटर पर लिखा, ‘सीडी बनाने के चक्कर में बीजेपी घोषणापत्र बनाना भूल गई, कल वोटिंग है.’
‘विकास के साथ घोषणापत्र भी लापता है’
हार्दिक पटेल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘गुजरात में विकास के साथ चुनावी घोषणापत्र भी लापता है. साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा, आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए.’
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से जुड़ी सीडी सार्वजनिक हो गई थीं. इनके बारे में दावा किया गया था कि इस सीडी में हार्दिक पटेल और दो अन्य लोग एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं.
इससे पहले भी हार्दिक पटेल के नाम पर कुछ और सीडी सामने आई थीं. पाटीदार नेता ने आरोप लगाया था कि सत्ताधारी बीजेपी इतना घबरा गई है कि उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. हार्दिक ने सीडी सामने आने से काफी पहले ही आशंका जताई थी कि बीजेपी ऐसा कर सकती है.
राहुल गांधी ने भी मेनिफेस्टो पर बीजेपी को घेरा
हार्दिक से पहले कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल ने भी मेनिफेस्टो जारी न करने के लिए बीजेपी को घेरा.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “बीजेपी ने गुजरात की जनता का अविश्वसनीय रूप से तिरस्कार किया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म हो चुका है, लेकिन बीजेपी की ओर से अभी तक सूबे की जनता के लिए कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. गुजरात के भविष्य के लिए बीजेपी ने न तो कोई विजन पेश किया है और न ही किसी तरह का आइडिया.”
चुनाव मैदान में बिना मेनिफेस्टो के उतर रही है BJP
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल यानी 9 दिसंबर को होनी है. लेकिन इस चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी ने अब तक अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है. साफ है कि पार्टी इस बार बगैर मेनिफेस्टो के ही चुनाव लड़ने जा रही है.
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)