गुजरात के ऊना में कुछ दिनों पहले दलित युवकों को एक एसयूवी कार से बांधकर पीटा गया. इस पूरे मामले का वीडियो भी बनाया गया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल दलितों की पिटाई के इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है.
गुरुवार को ऊना पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित युवकों के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल लिया है. वहीं, अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी गुजरात जाने का ऐलान किया है.
राहुल ने कहा - गुजरात नहीं पूरे देश में हराएंगे मोदी की विचारधारा
राहुल गांधी ने ऊना पहुंचकर कहा, “गुजरात में विचारधारा की जंग जारी है. एक तरफ गांधी, सरदार पटेल, बाबासाहेब अम्बेडकर और नेहरू तो दूसरी तरफ RSS, गोलवालकर और मोदीजी हैं. कांग्रेस पार्टी इस विचारधारा को गुजरात समेत पूरे देश में हराकर दिखाएगी.”
दलितों पर अत्याचार को न बनाएं राजनीतिक मुद्दा - गुजरात सीएम
गुजरात सीएम आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को दलित युवकों के परिजनों से मिलकर उनकी सुरक्षा के लिए राजकोट के जिलाधिकारी को जरूरी आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही उनके परिवारों को मुआवजे की राशि दिए जाने का भी ऐलान किया गया है.
सीएम पटेल ने कहा है कि ये वक्त इस मुद्दों पर राजनीति करने का नहीं है. बल्कि, पीड़ितों के साथ सहानुभूति दिखाने का वक्त है.
आशुतोष और केजरीवाल भी पहुंचेंगे ऊना
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और आशुतोष भी ऊना पहुंच रहे हैं. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस करके अपना संदेश जारी किया है.
इस संदेश में केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात की रूलिंग पार्टी राज्य के हर समाज पर अत्याचार कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)