ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्रामः क्रिकेट पर विवाद, मुस्लिम परिवार को घर में घुसकर पीटा

सीएम केजरीवाल ने घटना के लिए पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के गुरुग्राम में दबंगों ने क्रिकेट को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद घर में घुसकर मुस्लिम परिवार को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडों से तीन-चार लोगों को बुरी तरह से पीटते दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने बताया कि भोंडसी पुलिस थाने में इस मामले में हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है. सिंह ने कहा, "हमने घटना का वीडियो ले लिया है आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है." अधिकारी ने कहा कि पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीएम केजरीवाल ने घटना के लिए पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार
मारपीट में घायल हुए एक ही परिवार के लोग
(फोटोः ANI)

घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा

पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार शाम की है, जब वे लोग भूप सिंह नगर में घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे.

शमशेर सिंह ने कहा, "शाहिद नाम के एक पीड़ित ने अपने बयान में कहा है कि हमलावरों ने (जो नशे की हालत में थे) पहले तो उन्हें सड़क पर क्रिकेट खेलने से मना किया और फिर इसके बाद कहा-सुनी होने लगी जिसके बाद हमलावरों ने डंडों, तलवारों, लोहे की छड़ों, हॉकी स्टिक और पानी के पाइप से उन्हें पीटना शुरू कर दिया."

पीड़ित खुद को बचाने के लिए घर में घुस गए लेकिन हमलावर वहां भी पहुंच गए. उग्र हमलावरों ने पीड़ितों के घर पर पथराव भी किया. पीड़ितों में शामिल मोहम्मद शमशाद ने बताया कि 100 नंबर पर फोन करने के बावजूद पुलिस उन्हें बचाने नहीं आई.

सीएम केजरीवाल ने घटना के लिए पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार
हमलावरों ने घर में मचाई तोड़फोड़
(फोटोः ANI)
सीएम केजरीवाल ने घटना के लिए पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार
हमलावरों ने घर में मचाई तोड़फोड़
(फोटोः ANI)
सीएम केजरीवाल ने घटना के लिए पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार
हमलावरों ने घर में मचाई तोड़फोड़
(फोटोः ANI)
0

गुरुग्राम घटना पर सीएम केजरीवाल का ट्वीट, पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुग्राम घटना के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कौन से ग्रंथ में लिखा कि मुसलमान को मारो? ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के भेष में गुंडे हैं. इनसे देश और धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फर्ज है.’

कांग्रेस ने खट्टर सरकार को ठहराया जिम्मेदार

हरियाणा कांग्रेस के नेता अशोक तंवर ने गुरुग्राम की घटना के लिए सूबे की मनोहर लाल खट्टर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सरेआम दिन में हुई गुरुग्राम की ये घटना मनोहर लाल खट्टर सरकार के निकम्मेपन की तस्वीर साफ करती है. अपराध मुक्त हरियाणा के नाम पर सत्ता में आई नाकारी बीजेपी हरियाणा का असली चेहरा यही है. कानून का इन्हें कोई डर नहीं है.'

सोशल मीडिया पर गुरुग्राम घटना के दोषियों को पकड़ने की मांग

सोशल मीडिया पर गुरुग्राम में हुई इस घटना को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें