पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को उनके पुराने साथियों का समर्थन मिला है. गंभीर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने अश्लील बातें लिखे हुए पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया है.
ऐसे मौके पर भारतीय टीम में गंभीर के साथ खेल चुके ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण उनके बचाव में सामने आए हैं. हरभजन और लक्ष्मण ने गंभीर का साथ देते हुए कहा कि वो कभी भी किसी महिला को लेकर कुछ भी गलत नहीं बोल सकते.
गंभीर ऐसे इंसान नहीं
हरभजन सिंह ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि गंभीर कभी ऐसा कर ही नहीं सकते. हरभजन ने कहा-
“गंभीर से जुड़े मुद्दों को लेकर मैं हैरान हूं. मैं जानता हूं कि वह कभी भी किसी महिला के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता. वह जीते या हारे, यह अलग बात है लेकिन वह कभी इस तरह का इंसान नहीं है.”
वहीं, पूर्व टेस्ट बैट्समैन वीवीएस लक्ष्मण भी गंभीर के समर्थन में उतर आए. लक्ष्मण ने भी ट्वीट कर कहा-
“कल की खबरों से मैं हैरान हूं. मैं गौतम गंभीर को 2 दशकों से जानता हूं और महिलाओं को लेकर उनके सम्मान, चरित्र और ईमानदारी का गवाह हूं”
गंभीर ने दोनों खिलाड़ियों के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया.
इनके अलावा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले नीतीश राणा ने भी गंभीर का समर्थन किया है.
गंभीर की केजरीवाल को चुनौती
गुरुवार को पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर पर उनके खिलाफ अश्लील बातें लिखे हुए पोस्टर बंटवाने का आरोप लगाया था.
गंभीर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए कहा कि वो अगर साबित कर पाए तो राजनीति छोड़ देंगे. इसके साथ ही गंभीर ने आतिशी, अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नाम मानहानि का नोटिस भी भिजवाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)