ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के मंत्री बोले-कौन है प्रशांत किशोर?

प्रशांत किशोर ने जवाब में बोला- इतने बड़े आदमी मुझे कैसे जानेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैरत की बात है कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी का चुनावी कैंपेन संभालने वाले प्रशांत किशोर को पहचानने से इंकार कर दिया. उस समय मोदी के तेज-तर्रार कैंपेन का श्रेय किशोर की टीम को दिया जाता था.

इस बार आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा चुनाव में जेडीयू नेता और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के फर्म आईपैक की सेवा लेने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब इसको लेकर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडियाकर्मियों से सवाल पूछ दिया, 'कौन है ये प्रशांत किशोर?'

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि वह किशोर को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं. पुरी दिल्ली चुनावों के लिए बीजेपी के प्रभारी भी हैं. अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने आईपैक की सेवा ली है.

प्रशांत किशोर बोले- मेरे जैसे सामान्य आदमी को कैसे जानेंगे?

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की 'प्रशांत किशोर कौन हैं? ’ टिप्पणी पर प्रशांत किशोर: वे एक वरिष्ठ मंत्री हैं, वे मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को क्यों जानेंगे? दिल्ली में मेरे जैसे यूपी-बिहार से लाखों लोग रहते हैं और संघर्ष करते हैं? पुरी जी जैसे वरिष्ठ नेता इतने लोगों को कैसे जानेंगे?

बता दें दिल्ली में फरवरी में मतदान होना है. राज्य में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है. पिछली बार हुए चुनावों में ''आप'' को 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली थी और अरविंद केजरीवाल दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने में कामयाब रहे थे.

पढ़ें ये भी: पूर्व लोकसभा महासचिव कश्यप ने दी थी चेतावनी- CAA में न जोड़ें धर्म

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×