ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी जाति की लड़की से प्यार करने पर दलित को जिंदा जलाया, 3 अरेस्ट

लड़की के परिवार के दो सदस्यों समेत कुल पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दलित युवक को सिर्फ इसलिए जिंदा जला दिया गया क्योंकि उसने ऊंची जाति की लड़की से प्यार किया. लोगों ने युवक को उसकी प्रेमिका के साथ देखकर उसे पकड़ लिया और पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. युवक की मौत के बाद उसकी मां ने भी सदमे में आकर दम तोड़ दिया. यह दिल दहला देने वाली घटना हरदोई जिले के भदेसा इलाके में हुई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया. अब पुलिस का कहना है कि तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और कुल 5 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. बाकी दो अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि अभेषेक उर्फ मोनू नाम के युवक को कुछ लोगों ने पकड़कर पीटा. जिसके बाद उसे एक घर में बंधक बना दिया गया. बंधक बनाए जाने के बाद लोगों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग की लपटों में कैद युवक की चीखें सुनकर आस-पास के लोग वहां आ गए. किसी तरह लोगों ने आग बुझाई और युवक को अस्पताल ले गए. लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था, जिसे मिलने के लिए वो गांव आया था. लेकिन तभी लोगों ने दोनों को साथ देख लिया और इस घटना को अंजाम दिया.

जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें लड़की के परिवार के दो सदस्य भी शामिल हैं. बाकी तीन पड़ोसी बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. बाकी दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश में अपराध के इस मामले पर कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए और यूपी सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा,

"भाजपा राज में एक और दलित को जिंदा जलाया- अमानवीय व शर्मनाक! उत्तर प्रदेश में राजनीतिक मकसद हासिल करने के लिये सामाजिक ताने-बने पर प्रहार हो रहा है. राजनैतिक रोटियां सेंकने वाली सत्ता पक्ष चुप है. उत्तर प्रदेश में ना महिलायें सुरक्षित ना दलित और ना पिछड़े!"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×