हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिन दहाड़े कॉलेज के बाहर एक छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. इससे पहले हरियाणा पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार किया था. घटना सोमवार की है, जब बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही एक छात्रा को दो युवकों ने अगवा करने की कोशिश की. लेकिन छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे गोली मार दी और कार में फरार हो गए. इस मामले को लेकर सोमवार देर शाम से ही माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था. छात्रों और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को भी जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
खट्टर बोले- होगी सख्त कार्रवाई
अब दिन दहाड़े कॉलेज के बाहर हुई इस हत्या को लेकर जारी विरोध के बीच खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर को सामने आकर बयान देना पड़ा है. उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री के अलावा हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी कहा कि दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में तेजी से कार्रवाई होगी और एक तय समय में ट्रायल पूरा किया जाएगा.
बता दें कि इस मामले को लेकर छात्रों और स्थानीय लोगों ने दिल्ली-मथुरा हाईवे को जाम कर दिया. जिसके बाद पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया. परिवार और लोगों ने जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)